ETV Bharat / state

1 जून से चलेंगी 200 स्पेशल ट्रेनें, पूर्व मध्य रेल के सभी स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी 31 जोड़ी ट्रेनें

author img

By

Published : May 22, 2020, 9:11 AM IST

Updated : May 22, 2020, 11:03 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के परामर्श से रेल मंत्रालय की ओर से 1 जून 2020 से भारतीय रेल की ट्रेन सेवाओं की आंशिक बहाली की जा रही है.

1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन
1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन

वैशाली: देश में 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों के लिए 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के परामर्श से रेल मंत्रालय की ओर से 1 जून, 2020 से भारतीय रेल की ट्रेन सेवाओं की आंशिक बहाली की जा रही है. इस क्रम में रेलवे की ओर से नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर महत्पूर्ण स्टेशनों के लिए 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. जिसकी बुकिंग शुक्रवार से शुरु हो गई है.

ये विशेष सेवा 1 मई, 2020 से वर्तमान में चलाई जा रही श्रमिक एक्सप्रेस और 12 मई, 2020 से चल रही 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. अन्य सभी मेल, एक्सप्रेस, उपनगरीय नियमित सेवाएं अगले निर्देश तक रद्द रहेंगी. इन 200 ट्रेनों में से 22 जोड़ी ट्रेनें पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों से खुलेंगी और पहुंचेगी. साथ ही पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से होकर दूसरे क्षेत्रीय रेलों को जाने वाली 09 और स्पेशल ट्रेनें हैं, जो पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के क्षेत्राधिकार से गुरजेंगी.

vaishali
1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार से खुलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 01061/01062- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- दरभंगा- पवन एक्सप्रेस
  • 02295/02296- दानापुर- बेंगलुरू- संघमित्रा एक्सप्रेस
  • 02392/02391- नई दिल्ली- राजगीर- श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • 02393/02394- नई दिल्ली- राजेन्द्रनगर टर्मिनल- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 04009/04010- आनंदविहार टर्मिनल- बापूधाम मोतिहारी- चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
  • 02791/02792- दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 08183/08184- टाटा- दानापुर एक्सप्रेस
  • 09165/09166- अहमदाबाद- दरभंगा- साबरमती एक्सप्रेस
  • 03201/03202- पटना-स लोकमान्य तिलक- टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 02553/02554- सहरसा- नई दिल्ली- वैशाली एक्सप्रेस
  • 02141/02142- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- पटना एक्सप्रेस
  • 02557/02558- मुजफ्फरपुर- आनंदविहार टर्मिनल- सप्तक्रांति एक्सप्रेस
  • 05273/05274- रक्सौल- आनंदविहार टर्मिनल- सत्याग्रह एक्सप्रेस
  • 04673/04674- अमृतसर- जयनगर- शहीद एक्सप्रेस
  • 04649/04650- अमृतसर- जयनगर- सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • 02149/02150- दानापुर- पूणे- एक्सप्रेस
  • 02947/02948- अहमहदाबाद- पटना- अजीमाबाद एक्सप्रेस
  • 02213/02214- शालिमार-पटना- दुरंतो एक्सप्रेस
  • 02023/02024- हावड़ा- पटना- जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 02365/02366- पटना- रांची- जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 09039/09040- बांद्रा टर्मिनल- मुजफ्फरपुर- अवध एक्सप्रेस
  • 02565/02566- दरभंगा- नई दिल्ली- बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
    ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 02407/02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी- कर्मभूमि एक्सप्रेस
  • 02357/02358 अमृतसर- कोलकाता- दुर्गियाना एक्सप्रेस
  • 02801/02802 पुरी- नई दिल्ली- पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
  • 05484/05483 दिल्ली- अलीपुरद्वार जं- महानंदा एक्सप्रेस
  • 02307/02308 हावड़ा- जोधपुर/बीकानेर- सुपर फास्ट एक्सप्रेस
  • 02381/02382 हावड़ा- नई दिल्ली- पूर्वा एक्सप्रेस
  • 02303/02304 हावड़ा- नई दिल्ली- पूर्वा एक्सप्रेस
  • 05955/05956 डिबू्रगढ़- दिल्ली- ब्रह्मपुत्र मेल
  • 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गुवाहाटी- एक्सप्रेस

बहारहाल इन ट्रेनों का परिचालन संबंधित नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर किया जाएगा. टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप और रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर टिकट बुक किया जाएगा. अग्रिम आरक्षण अवधि अधिकतम 30 दिनों की होगी. यह ट्रेन प्रवासियों और उन लोगों की मदद करने के लिए चलेंगी, जो श्रमिक ट्रेनों के अलावा अन्य से यात्रा करना चाहते हैं. टिकटों की बुकिंग, चार्ट तैयार होना, रियायतें, रद्दीकरण और रिफंड, स्वास्थ्य जांच, खानपान, लिनन आदि के लिए अलग से प्रावधान किए गए हैं.

वैशाली: देश में 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों के लिए 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के परामर्श से रेल मंत्रालय की ओर से 1 जून, 2020 से भारतीय रेल की ट्रेन सेवाओं की आंशिक बहाली की जा रही है. इस क्रम में रेलवे की ओर से नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर महत्पूर्ण स्टेशनों के लिए 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. जिसकी बुकिंग शुक्रवार से शुरु हो गई है.

ये विशेष सेवा 1 मई, 2020 से वर्तमान में चलाई जा रही श्रमिक एक्सप्रेस और 12 मई, 2020 से चल रही 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. अन्य सभी मेल, एक्सप्रेस, उपनगरीय नियमित सेवाएं अगले निर्देश तक रद्द रहेंगी. इन 200 ट्रेनों में से 22 जोड़ी ट्रेनें पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों से खुलेंगी और पहुंचेगी. साथ ही पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से होकर दूसरे क्षेत्रीय रेलों को जाने वाली 09 और स्पेशल ट्रेनें हैं, जो पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के क्षेत्राधिकार से गुरजेंगी.

vaishali
1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार से खुलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 01061/01062- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- दरभंगा- पवन एक्सप्रेस
  • 02295/02296- दानापुर- बेंगलुरू- संघमित्रा एक्सप्रेस
  • 02392/02391- नई दिल्ली- राजगीर- श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • 02393/02394- नई दिल्ली- राजेन्द्रनगर टर्मिनल- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 04009/04010- आनंदविहार टर्मिनल- बापूधाम मोतिहारी- चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
  • 02791/02792- दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 08183/08184- टाटा- दानापुर एक्सप्रेस
  • 09165/09166- अहमदाबाद- दरभंगा- साबरमती एक्सप्रेस
  • 03201/03202- पटना-स लोकमान्य तिलक- टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 02553/02554- सहरसा- नई दिल्ली- वैशाली एक्सप्रेस
  • 02141/02142- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- पटना एक्सप्रेस
  • 02557/02558- मुजफ्फरपुर- आनंदविहार टर्मिनल- सप्तक्रांति एक्सप्रेस
  • 05273/05274- रक्सौल- आनंदविहार टर्मिनल- सत्याग्रह एक्सप्रेस
  • 04673/04674- अमृतसर- जयनगर- शहीद एक्सप्रेस
  • 04649/04650- अमृतसर- जयनगर- सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • 02149/02150- दानापुर- पूणे- एक्सप्रेस
  • 02947/02948- अहमहदाबाद- पटना- अजीमाबाद एक्सप्रेस
  • 02213/02214- शालिमार-पटना- दुरंतो एक्सप्रेस
  • 02023/02024- हावड़ा- पटना- जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 02365/02366- पटना- रांची- जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 09039/09040- बांद्रा टर्मिनल- मुजफ्फरपुर- अवध एक्सप्रेस
  • 02565/02566- दरभंगा- नई दिल्ली- बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
    ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 02407/02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी- कर्मभूमि एक्सप्रेस
  • 02357/02358 अमृतसर- कोलकाता- दुर्गियाना एक्सप्रेस
  • 02801/02802 पुरी- नई दिल्ली- पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
  • 05484/05483 दिल्ली- अलीपुरद्वार जं- महानंदा एक्सप्रेस
  • 02307/02308 हावड़ा- जोधपुर/बीकानेर- सुपर फास्ट एक्सप्रेस
  • 02381/02382 हावड़ा- नई दिल्ली- पूर्वा एक्सप्रेस
  • 02303/02304 हावड़ा- नई दिल्ली- पूर्वा एक्सप्रेस
  • 05955/05956 डिबू्रगढ़- दिल्ली- ब्रह्मपुत्र मेल
  • 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गुवाहाटी- एक्सप्रेस

बहारहाल इन ट्रेनों का परिचालन संबंधित नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर किया जाएगा. टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप और रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर टिकट बुक किया जाएगा. अग्रिम आरक्षण अवधि अधिकतम 30 दिनों की होगी. यह ट्रेन प्रवासियों और उन लोगों की मदद करने के लिए चलेंगी, जो श्रमिक ट्रेनों के अलावा अन्य से यात्रा करना चाहते हैं. टिकटों की बुकिंग, चार्ट तैयार होना, रियायतें, रद्दीकरण और रिफंड, स्वास्थ्य जांच, खानपान, लिनन आदि के लिए अलग से प्रावधान किए गए हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.