हाजीपुर: जिले में अपराधियों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. दिन दहाड़े गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक सरिया दुकान कर्मी से 10 लाख लूट की घटना सामने आ रही है. घटना हाजीपुर के मीनापुर के पास की है. जहां, पटना के सरिया दुकान के कर्मी से अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिए.
दरअसल, पटना से सरिया दुकान के कर्मी रुपया कलेक्शन करने पहुंचा था. जहां हाजीपुर में दुकानदारों से बकाया रुपया की वसूली कर बाइक से पटना वापस लौट रहा था. हाजीपुर से पटना जाने के क्रम में बाइक सवार दो बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर के समीप घेर लिया. इसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित कर्मी नगर थाना पहुंच कर लूट का आवेदन दिया गया है.
लूट के बाद हरकत में आयी पुलिस
सरिया दुकान कर्मचारी सुजीत कुमार ने इस घटना के बारे में मीडिया को बताया.उन्होंने कहा कि जब तक वह समझ पाते तब तक बाइक सवार अपराधी कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इसकी जानकारी पीड़ित कर्मी ने सरिया दुकान मालिक सुधांशु चौधरी को दी. लूट की सूचना देने के बाद कर्मी ने बाद थाने में आवेदन दिया. थाना में दस लाख रुपये की लूट का आवेदन मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस लूट के बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.