नालंदाः जिले में हुई गोलीबारी में घायल युवक की बुधवार को मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मामला मानपुर थाना क्षेत्र के खाड़े विगहा गांव का है.
ये भी पढ़ेंः LIVE MURDER: जमीन विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत
दरअसल, 31 जनवरी को गांव निवासी मनोज चौधरी पावापुरी स्थित दुकान बंद कर घर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में बाइक सवार नटवर चौधरी और उसके साथी ने मनोज को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
मनोज का इलाज पटना में चल रहा था. हालत में सुधार के बाद डॉक्टरों ने घर ले जाने की सलाह दी थी. जिसके बाद उसे घर ले आया गया था. बुधवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर पटना के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.