जमुई(झाझा): जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है. इस मामले में कई दुकानों को सील भी किया जा चुका है, फिर भी कुछ दुकानदार मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
ताजा मामले में झाझा थाना के एसएचओ श्रीकांत कुमार और एसआई विजय कुमार दलबल के साथ सड़क पर उतरे. इस दौरान मुख्य बाजार और दुर्गा मंदिर चौक का जायजा लिया. जहां कई दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली पाईं गईं. जिसे चेतावनी देकर बंद कराई और लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की गई.
बता दें जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 5 से 15 तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसे बाद में 25 मई तक बढ़ाकर दी गई. लॉकडाउन का असर भी दिख रहा है. रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है.