ETV Bharat / state

सिवान: RJD के बागी सत्यदेव प्रसाद ने लगाया टिकट बिक्री का आरोप, RLSP से आजमा रहे किस्मत - गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र

बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले चरण की समाप्ति के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

सिवान
सिवान
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:38 PM IST

सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पहले फेज का चुनाव संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार तेज है. उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. इस बीच गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने टिकट कटने के बाद राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बार राजद ने उनका काट काट दिया है. जिसके बाद सत्यदेव प्रसाद सिंह राजद से बगावत करके राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

सत्यदेव प्रसाद सिंह ने आरजेडी पर टिकट की बिक्री का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्हें टिकट सिर्फ इसलिए नहीं गिया गया क्योंकि उन्होंने पैसे नहीं दिए. उन्होंने साफ कहा कि लालू फैमिली राजनीतिक गलियारों के व्यापारीकरण में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने पैसा लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने टिकट देना शुरू कर दिया है.

आरजेडी पर लगाए गंभीर आरोप
मौके पर सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी ने गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दे दिया, जिसकी कोई राजनीतिक छवि नहीं है. सत्यदेव प्रसाद सिंह ने राजनीति में खरीद-बिक्री को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कहीं ना कहीं इसका दुष्परिणाम देखने को मिलेगा.

'जनता देगी जवाब'
आरजेडी से बागी हुए सत्यदेव प्रसाद सिंह पार्टी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने लगातार जनता की सेवा की है. आपातकाल में कई सालों तक जेल में रहा और उसके बाद अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की. आरजेडी ने उनका टिकट काटा तो जनता के आग्रह पर वह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार हुए हैं. उनके साथ हर वर्ग का वोट है. वे अपने जीत को लेकर आश्वस्त दिखे.

सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पहले फेज का चुनाव संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार तेज है. उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. इस बीच गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने टिकट कटने के बाद राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बार राजद ने उनका काट काट दिया है. जिसके बाद सत्यदेव प्रसाद सिंह राजद से बगावत करके राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

सत्यदेव प्रसाद सिंह ने आरजेडी पर टिकट की बिक्री का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्हें टिकट सिर्फ इसलिए नहीं गिया गया क्योंकि उन्होंने पैसे नहीं दिए. उन्होंने साफ कहा कि लालू फैमिली राजनीतिक गलियारों के व्यापारीकरण में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने पैसा लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने टिकट देना शुरू कर दिया है.

आरजेडी पर लगाए गंभीर आरोप
मौके पर सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी ने गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दे दिया, जिसकी कोई राजनीतिक छवि नहीं है. सत्यदेव प्रसाद सिंह ने राजनीति में खरीद-बिक्री को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कहीं ना कहीं इसका दुष्परिणाम देखने को मिलेगा.

'जनता देगी जवाब'
आरजेडी से बागी हुए सत्यदेव प्रसाद सिंह पार्टी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने लगातार जनता की सेवा की है. आपातकाल में कई सालों तक जेल में रहा और उसके बाद अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की. आरजेडी ने उनका टिकट काटा तो जनता के आग्रह पर वह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार हुए हैं. उनके साथ हर वर्ग का वोट है. वे अपने जीत को लेकर आश्वस्त दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.