मुजफ्फरपुरः जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी जरूरत पड़ी है, लेकिन कहर थमा नहीं है. इससे बचाव के लिए एक तरफ जहां लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन टीकाकरण केंद्र पर जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ रही है वह कोरोना की रफ्तार को एक बार फिर गति दे सकती है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग
दरअसल, बन्दरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी सेंटर पर कोरोना का टीका दिया जा रहा है. इसे 18 से 44 के लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए चुना गया है. लेकिन केंद्र पर काफी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
लोग बिना मास्क के एक दूसरे में सटकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. लोगों को वैक्सीन के लिए भीड़ में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.