पटना(पुनपनु): जिले के पुनपुन प्रखंड अंतर्गत 8 पंचायतों के रोजगार सेवकों को अतिरिक्त प्रभार दिया और कई रोजगार सेवकों का तबादला किया गया. वहीं, मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की प्राथमिकता देते हुए सभी को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिल रहा काम, जीविका चलाने में मिली मदद
सभी रोजगार सेवकों का तबादला किया गया और सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति, पंचायत रोजगार सेवकों को पत्र जारी करते हुए सख्त हिदायत दी गई है कि कोरोना काल में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत काम देना सुनिश्चित करें.
वहीं, पुनपुन प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने लखनपार पंचायत में चल रहे तीन योजनाओं का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.