ETV Bharat / state

समस्तीपुरः कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की सूची और टोल फ्री नंबर जारी - corona in Samastipur

जिला प्रशासन ने जिले में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की सूची व उसमें उपलब्ध बेड की जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया. इसके अलावा https://samastipur.nic.in पर भी अस्पतालों में खाली बेडों संख्या के बारे में जान सकते हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:52 PM IST

समस्तीपुर: जिले में बुधवार को 357 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 2,144 हो गयी. जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने व संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर सभी डेडिकेटेड अस्पताल से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक किया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में 25 बेड, मोरदिवा में 12, एसडीएच रोसड़ा में 110, एसडीएच दलसिंहसराय में 110, एसडीएच पटोरी में 100 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावे शहर के नारायण इमरजेंसी हॉस्पिटल में 11 व जगदीश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 16 बेड का इंतजाम हुआ है. साथ ही डाइट पूसा व समस्तीपुर कॉलेज में 100-100 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है.

गौरतलब है की जरूरतमंद मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने टॉल फ्री नंबर 1800 345 6635 व बेसिक फोन नंबर 06274 - 222331, 222335, 222337 व 222338 भी जारी किया है. इसके अलावे https://samastipur.nic.in पर इन डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड की स्थिति की जानकारी प्रतिदिन सुबह व शाम जारी दी जाएगी.

समस्तीपुर: जिले में बुधवार को 357 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 2,144 हो गयी. जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने व संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर सभी डेडिकेटेड अस्पताल से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक किया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में 25 बेड, मोरदिवा में 12, एसडीएच रोसड़ा में 110, एसडीएच दलसिंहसराय में 110, एसडीएच पटोरी में 100 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावे शहर के नारायण इमरजेंसी हॉस्पिटल में 11 व जगदीश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 16 बेड का इंतजाम हुआ है. साथ ही डाइट पूसा व समस्तीपुर कॉलेज में 100-100 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है.

गौरतलब है की जरूरतमंद मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने टॉल फ्री नंबर 1800 345 6635 व बेसिक फोन नंबर 06274 - 222331, 222335, 222337 व 222338 भी जारी किया है. इसके अलावे https://samastipur.nic.in पर इन डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड की स्थिति की जानकारी प्रतिदिन सुबह व शाम जारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.