जमुईः जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जमुई में भी रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश दिया था. अब सभी प्रखंडों के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये
जांच में संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों के घरों के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहती है. डीएम ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की निर्देश दिया है.
बता दें कि जिला प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से कोरोना के खतरे को बहुत हद तक टाला जा सकता है.