समस्तीपुर : सरकारी विद्यालयों में बच्चों के एडमिशन के लिए जारी प्रवेशोत्सव अभियान के तहत पचास हजार से अधिक छात्र -छात्राओं का नामांकन हुआ है. सभी 2573 विद्यालयों में बीते 8 मार्च से 20 मार्च तक पचास हजार बच्चों का नामांकन किया गया है.
50 हजार बच्चों का स्कूलों में दाखिला
कोरोना संकट काल में कई महीने बंद रहने के बाद खुले स्कूलों में छह वर्ष से ऊपर व पढ़ाई छोड़े हुए बच्चों का नामांकन किया गया. इस विशेष नामांकन अभियान के तहत जिले के 2573 स्कूलों में हुए नए नामांकन के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ग 1 में करीब 27412 , वर्ग छह में 3898 , वर्ग 9 में 126 वर्ग 3,4,5,7 व 8 में 19396 बच्चों का नामांकन किया गया है. इसके अलावे इस प्रवेशोत्सव अभियान के तहत यहा करीब 113 दिव्यांग बच्चों का भी एडमिशन किया गया है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिस कर्मी घायल
गौरतलब है की , कोरोना संकट काल मे दूसरे राज्यों से आये परिवारों के बच्चों को जहां इस अभियान में अधिक से अधिक जोड़ने की कोशिश हुई है. साथ ही ऐसे छात्र व छात्राएं जो किन्हीं कारणों से पढ़ाई छोड़ चुके थे. उन्हें भी वापस स्कूल लाने का प्रयास किया गया है.