अररियाः जिले में यास तूफान का असर 26 तारीख की शाम से ही दिखने लगा था. पूरी रात हल्की बारिश होती रही और गुरुवार सुबह से तेज हवा के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि बदले मौसम से लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस किया है.
ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: शाम 5 बजे तक कैमूर के रास्ते बिहार पहुंचेगा यास तूफान, रहें सतर्क
जिले के कई प्रखंडों से सूचना प्राप्त हो रही है कि बारिश के कारण दलहन की फसल के साथ मक्के की खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही अररिया प्रखंड के मदनपुर बाजार और जोकीहाट के कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति अभी दो दिनों तक रहेगी.
बता दें कि जिला प्रशासन ने यास तूफान को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर रखा है. जिले के अररिया सहित जोकीहाट, सिकटी, प्लासी, कुर्साकाटा, रानीगंज, भरगामा, फारबिसगंज और नरपतगंज प्रखंड के बीडीओ और सीओ को अपने-अपने प्रखंडों में नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.