नवादाः जिले के सदर ब्लॉक में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का शुभारंभ किया गया. डीएम यशपाल मीणा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः 13789 नए कोरोना संक्रमितों में पटना में आंकड़ा 3 हजार के पार, हर घंटे 3 से अधिक लोगों की मौत
डीएम ने कहा ‘डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सभी सुविधाओ से लैश है, जहां पर्याप्त बेड के साथ काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. इस कोविड सेंटर में सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके अलावा पीएससी स्तर पर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.’
उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. यहां दवा और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. कोरोना का लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं.