बांका: कोरोना के रोकथाम के लिए लगाये गए लॉकडाउन का जायजा लेने डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता खुद सड़क पर उतरे. अधिकारियों ने बुधनार को अमरपुर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में लॉकडाउन का दिखने लगा असर, बेवजह घर से निकलने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया ‘जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ही लॉकडाउन लगाया गया है. रियलिटी चेक करने के लिए सड़कों पर उतरा हूं. बिना मतलब का सड़कों पर दर्जनों लोग घूमते दिखे. उन्हें नसीहत देकर छोड़ दिया गया. जबकि कई वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया.’
डीएम ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जिले भर में माइकिंग की जा रही है.