औरंगाबादः जिले के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने पीएनबी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी से कोविड हेल्थ सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं एवं यहां इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का तीसरा चरण 85 फीसदी बच्चों के लिए खतरनाक : डॉक्टर
नोडल पदाधिकारी और वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार ने बताया 'इस केंद्र पर फिलहाल 24 मरीज इलाजरत हैं. 2 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं, दो मरीजों का इलाज के दौरान मौत हो गई.
उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने मातहत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मरीजों का इलाज कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होना चाहिए. इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.