दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने सभी पंचायतों को सैनिटाइज करने, मास्क और साबून का वितरण और 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा की मांग करते हुए मांग दिवस मनाया.
ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह
इस अवसर पर सीपीआईएम के राज्य सचिव श्याम भारती ने कहा ‘केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. सरकार ने आम लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. ग्रामीण इलाके में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है.’
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में बहुत बड़ा तबका टीकाकरण का हिस्सा नहीं बन पा रहा है. इसलिए सरकार को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा देनी चाहिए.