पटना: पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद सभी राजनीतिक दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसके साथ ही पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा कर रहे हैं. भाकपा माले ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा की है. वहीं पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की मांग भी सरकार से की है.
इसे भी पढ़ें: भावुक होकर बोले पप्पू यादव-'ठंडक पहुंच गई न नीतीश जी...आपका भी परिवार है'
पप्पू यादव से लिया जा रहा बदला
माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि सरकार जवाब दे कि क्या भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस घोटाला का पर्दाफाश करने का बदला पप्पू यादव से लिया जा रहा है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री क्या इसी प्रकार से कोविड की चुनौतियों से निपटने की इच्छा रखते हैं. यह पूरी तरीके से स्पष्ट हो गया है कि सरकार की अपनी मशीनरी पूरी तरह फेल हो गई है. सरकार सच्चाई को सामने नहीं आने देना चाहती है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में जाप संरक्षक पप्पू यादव की गिरफ्तारी, पुलिस लेकर जा रही मधेपुरा
ट्वीट कर की निंदा
कुणाल ने कहा कि वे पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं. साथ ही सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें तत्काल रिहा की जाए. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी ट्वीट करके पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार खुद फेल है लेकिन जो लोग मरीजों की सेवा में उतरे हैं उन्हें भी परेशान कर रही है.