जहानाबादः सीएम नीतीश कुमार ने बस स्टैंड परिसर एवं मखदुमपुर नगर पंचायत के ग्राम कॉम्प्लेक्स भवन में संचालित सामुदायिक किचन का वर्चुअल निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने डीएम से भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई की जानकारी की.
ये भी पढ़ेंः बिहार के 'गांव वाले डॉक्टर' करें कोरोना काल में मदद: नीतीश कुमार
बता दें कि लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों को खाने की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने सभी जिलों में सामुदायिक किचन की शुरुआत कराई है. जहां जरूरतमंद दो वक्त मुफ्त में भोजन प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 5 से 15 मई तक लॉकडाउन का घोषणा की गई थी. जिससे अब बढ़ाकर 25 मई तक कर दी गई है. लॉकडाउन का असर भी दिख रहा है. प्रदेश में रोजाना आने वाले नए केस की संख्या में कमी आई है.