बेगूसराय: बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर निवासी नंद किशोर सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः होली की रात हत्या कर फरार आरोपियों को पटना पुलिस ने बांका से दबोचा
नंद किशोर सिंह ने एक माह पूर्व चचेरे भाई पर गोलीबारी कर घायल कर दिया था. जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
इसी कड़ी में शनिवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मीरअलीपुर में छापेमारी कर उसके घर से दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.