पटना(मसौढ़ी): जिले के धनरूआ बाजार में पटना-गया स्टेट हाईवे-1 पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिस कारण रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. कभी ऑटो पलट जा रही है तो कभी बाइक सवार हादसे के शिकार हो जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना: बिहटा में सरकारी अधिकारियों की लापरवाही, 12 साल में भी नहीं बनी सड़क
दरअसल, धनरूआ बाजार में सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसके कारण हल्की बारिश होने पर भी पानी जम जाता है. जिससे गड्ढे का अंदाजा नहीं होता और वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं.
स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हूं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द सड़क मरम्मती की मांग की है.