कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरोना काल में लगे लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने में पुलिस की व्यस्तता को देख शराब कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. मोहनिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी कर 94 लीटर शराब के साथ सात करोबारियों को गिरफ्तार किया. मौके से 4 बाइक भी जब्त की गई है.
ये भी पढ़ेंः जमुई: 50 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने कहा ‘पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लॉकडाउन में शराब कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. इसे भांपते हुए दुर्गावती मुख्य नहर पर वाहन चेकिंग शुरू की गई. इसी दौरान सियापोखर गांव की तरफ से एक बाइक आती दिखी. जिस पर दो लोग सवार थे. पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे. जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार कारोबारियों में चंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनडिहरा के निवासी रामजतन प्रसाद के पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद व वसंत लाल के पुत्र कपिलदेव का नाम शामिल हैं. इनके पास से 110 बोतल शराब बरामद हुआ है.’
उन्होंने बताया कि दूसरे मामले में जिगिना रेलवे गुमटी के समीप पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में पांच शराब करोबारी फंस गए. ये रेलवे लाइन के बगल के रास्ते से यूपी से शराब ला रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में सासाराम निवासी संतोष राम के पुत्र बबलू राम व नरेंद्र सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार, करगहर थाना क्षेत्र के उपेंद्र नारायण सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह, बभनी पहाड़ी ग्राम निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र राहुल राज तथा मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा के निवासी राकेश सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह का नाम शामिल हैं.
इनके पास से 153 बोतल शराब बरामद हुई है. ये लोग तीन बाइक पर सवार होकर शराब ला रहे थे. बाइकों को जब्त कर ली गई है.