पटनाः राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. प्रशासन इसे सख्ती से लागू करने में जुटा है, लेकिन कुछ लोग नियमों को मानने को तैयार नहीं है. दानापुर नगर में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में 5 दुकानों को सील किया गया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का तीसरा चरण 85 फीसदी बच्चों के लिए खतरनाक : डॉक्टर
अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी के निर्देश पर मछुआ टोली स्थित नवनीत घी भंडार व किराना दुकान, गाभतल फर्नीचर दुकान, तकियापर गुप्ता नमकीन व केक हाउस, पेठिया बाजार में टेलर व किराना दुकान को सील किया गया. अधिकारी ने इन दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की भी निर्देश दिया है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजा से फैल रहा है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके तहत सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.