ETV Bharat / state

मसौढ़ी: दुकान का शटर उखाड़ 5 लाख के सामान की चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस - Theft in Masaurhi

धनरुआ थाना क्षेत्र में हार्डवेयर दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने नकदी और 20 समरसेबल मोटर सहित तार का बंडल की चोरी कर ली.

patna
patna
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:08 PM IST

पटना(मसौढ़ी): जिले में लूट और चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में राजधानी से सटे धनरुआ थाना क्षेत्र के मसौढ़ी–बरनी रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान को शिकार बनाया गया है. बदमाशों ने दुकान का शटर उखाड़कर नकदी और 20 समरसेबल मोटर सहित तार का बंडल लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः कैमूर: पीछे के दरवाजे से घुसे चोर, कमरे में लगाई कुन्डी और लूट ले गए 53 हजार नगद सहित लाखों का सामान

दुकान मालिक मसौढ़ी के मलिकाना मोहल्ला निवासी मो. शाहनवाज आलम ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकानदार ने बताया कि सोमवार को लॉकडाउन के नियमों के तहत सुबह 10 बजे दुकानबंद कर घर लौट गया था. मंगलवार सुबह जानकारी मिली की दुकान का शटर उखड़ा हुआ है.

जिसके बाद दुकान आकर देखा दुकान में रखे 20 समरसेबल मोटर और तार का बंडल सहित गल्ले से 8 हजार रुपये गायब थे. पीड़ित के अनुसार करीब 5 लाख रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

वहीं थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया ‘दुकान में चोरी का मामले प्रकाश में आया है. शिकायत दर्ज कर इलाके का सीसीटीवी खंगाल रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.’

पटना(मसौढ़ी): जिले में लूट और चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में राजधानी से सटे धनरुआ थाना क्षेत्र के मसौढ़ी–बरनी रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान को शिकार बनाया गया है. बदमाशों ने दुकान का शटर उखाड़कर नकदी और 20 समरसेबल मोटर सहित तार का बंडल लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः कैमूर: पीछे के दरवाजे से घुसे चोर, कमरे में लगाई कुन्डी और लूट ले गए 53 हजार नगद सहित लाखों का सामान

दुकान मालिक मसौढ़ी के मलिकाना मोहल्ला निवासी मो. शाहनवाज आलम ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकानदार ने बताया कि सोमवार को लॉकडाउन के नियमों के तहत सुबह 10 बजे दुकानबंद कर घर लौट गया था. मंगलवार सुबह जानकारी मिली की दुकान का शटर उखड़ा हुआ है.

जिसके बाद दुकान आकर देखा दुकान में रखे 20 समरसेबल मोटर और तार का बंडल सहित गल्ले से 8 हजार रुपये गायब थे. पीड़ित के अनुसार करीब 5 लाख रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

वहीं थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया ‘दुकान में चोरी का मामले प्रकाश में आया है. शिकायत दर्ज कर इलाके का सीसीटीवी खंगाल रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.