पटना(पटनासिटी): राजधानी की पुलिस पर लॉकडाउन में एक बार फिर 'गुंडागर्दी' का आरोप लगा है. पटना सिटी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे परिवार के साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की. जिसके बाद बीच सड़क हंगामा शुरू हो गया. ऑटो में बच्चे समेत परिवार के 5 लोग बैठे हुए थे. इस दौरान पुलिस ने ऑटो पर डंडा चला दिया. जिसकी वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गई. जिसमें सभी लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः सुपौल: ट्रक ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौक पर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
पटनासिटी के बेगमपुर की रहने वाली प्रभा देवी ने बताया कि परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने नालंदा गई थी. रविवार को वहां से पटनासिटी लौटने के दौरान मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार समिति के पास पुलिस वाले ने चलती ऑटो पर डंडा चला दिया. जिससे हादसा हो गया.
ऑटो तीन बार पलटी खाई. जिससे ऑटो में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उसके बाद पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय ऑटो को जब्त कर थाने ले गई. फिर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. ऑटो में सवार बच्चे भी हादसे में घायल हो गए. दर्द से बच्चे कराह रहे थे लेकिन पुलिस ने किसी को अस्पताल ले जाना भी सही नहीं समझा.