नवादा: जिले में रोजाना दो-चार दुकानों के सील होने के बावजूद हिसुआ के दुकानदार लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. कहीं धड़ल्ले से तो कहीं चोरी छिपे दुकानों को खोल दुकानदारी की जा रही है. गुरुवार को भी लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन मामले में 4 दुकानों को सील किया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
जिसमें हिसुआ-नवादा मेन रोड पर स्थित एक चप्पल दुकान, एक इलेक्ट्रिक दुकान और एक सैलून के साथ-साथ बाजार स्थित मिडिल स्कूल के समीप के एक फर्नीचर की दुकान शामिल है.
स्थानीय प्रशासन की टीम ने लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पैदल मार्च भी निकाला. जिसमें बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार, सीओ नीतेश कुमार, विधि व्यवस्था प्रभारी सुभाष कुमार और एएसआई कुमार गौरव सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 5 से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसे बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है.