ETV Bharat / state

गया की तीन महिला जनप्रतिनिधियों को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 - DM Abhishek Singh

पंचायत स्तर पर किए उल्लेखनीय कार्य, विकास योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नगर प्रखंड और इमामगंज प्रखंड को पंचायत राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पंचायत अवॉर्ड दिया गया. यह पुरस्कार पंचायत समिति स्तर पर गया नगर प्रखंड तथा इमामगंज प्रखंड को मिला है.

gaya
gaya
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 11:04 PM IST

गया: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 का आयोजन वेबकास्टिंग के माध्यम से कृषि भवन नई दिल्ली से किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में गया की तीन महिला जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से नवाजा गया. तीनों जनप्रतिनिधियों को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ेंः 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

दरअसल, जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिले के पंचायत स्तर पर किए उल्लेखनीय कार्य तथा विकास योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नगर प्रखंड तथा इमामगंज प्रखंड को पंचायत राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पंचायत अवॉर्ड दिया गया. यह पुरस्कार पंचायत समिति स्तर पर गया नगर प्रखंड तथा इमामगंज प्रखंड को मिला है.

गया नगर प्रखंड की प्रमुख सुचिता रंजिनी ने बताया ‘मेरे प्रखंड में शिक्षा के स्तर का प्रतिशत ठीक था. लेकिन लड़कियों की शिक्षा स्तर काफी कम थी. हमने एक ऐसे जगह का चयन किया जहां कई पंचायत की बच्चियां आकर पढ़ाई कर सके. वहां दसवीं तक के स्कूल का निर्माण कराया गया.'

सरकार से प्राप्त प्रशस्ति पत्र
सरकार से प्राप्त प्रशस्ति पत्र

उन्होंने कहा कि स्कूल के निर्माण के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा. लेकिन उसी संघर्ष का इनाम राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के रूप में मिला है.

नगर प्रखंड के औरवा पंचायत की मुखिया इंदु देवी ने बताया ‘आज इस पुरस्कार को प्राप्त करके काफी खुश हूं. मैं अपने पंचायत के सभी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर सजग रही, खासकर बच्चियों को स्कूल भेजने पर मैने काफी काम किया. आज मेरे पंचायत के सभी बच्चे स्कूल जाते हैं. चार सालो का मेहनत का इनाम सरकार ने पुरस्कार के तौर पर दिया है. सरकार को शुक्रिया करती हूं.’

गया जिले में वेबकास्टिंग से जुड़े नगर प्रखंड की प्रमुख, इमामगंज प्रखंड की प्रमुख और नगर प्रखंड के औरवा पंचायत की मुखिया को अपर समाहर्ता मनोज कुमार, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. इन तीनों महिला जनप्रतिनिधियों को पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक क्लिक पर इनके खाते में 25 लाख की राशि प्रदान की गई है.

गया: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 का आयोजन वेबकास्टिंग के माध्यम से कृषि भवन नई दिल्ली से किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में गया की तीन महिला जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से नवाजा गया. तीनों जनप्रतिनिधियों को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ेंः 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

दरअसल, जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिले के पंचायत स्तर पर किए उल्लेखनीय कार्य तथा विकास योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नगर प्रखंड तथा इमामगंज प्रखंड को पंचायत राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पंचायत अवॉर्ड दिया गया. यह पुरस्कार पंचायत समिति स्तर पर गया नगर प्रखंड तथा इमामगंज प्रखंड को मिला है.

गया नगर प्रखंड की प्रमुख सुचिता रंजिनी ने बताया ‘मेरे प्रखंड में शिक्षा के स्तर का प्रतिशत ठीक था. लेकिन लड़कियों की शिक्षा स्तर काफी कम थी. हमने एक ऐसे जगह का चयन किया जहां कई पंचायत की बच्चियां आकर पढ़ाई कर सके. वहां दसवीं तक के स्कूल का निर्माण कराया गया.'

सरकार से प्राप्त प्रशस्ति पत्र
सरकार से प्राप्त प्रशस्ति पत्र

उन्होंने कहा कि स्कूल के निर्माण के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा. लेकिन उसी संघर्ष का इनाम राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के रूप में मिला है.

नगर प्रखंड के औरवा पंचायत की मुखिया इंदु देवी ने बताया ‘आज इस पुरस्कार को प्राप्त करके काफी खुश हूं. मैं अपने पंचायत के सभी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर सजग रही, खासकर बच्चियों को स्कूल भेजने पर मैने काफी काम किया. आज मेरे पंचायत के सभी बच्चे स्कूल जाते हैं. चार सालो का मेहनत का इनाम सरकार ने पुरस्कार के तौर पर दिया है. सरकार को शुक्रिया करती हूं.’

गया जिले में वेबकास्टिंग से जुड़े नगर प्रखंड की प्रमुख, इमामगंज प्रखंड की प्रमुख और नगर प्रखंड के औरवा पंचायत की मुखिया को अपर समाहर्ता मनोज कुमार, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. इन तीनों महिला जनप्रतिनिधियों को पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक क्लिक पर इनके खाते में 25 लाख की राशि प्रदान की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.