कैमूर: पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है. लेकिन कुछ दुकानदार इस नियम की अनदेखी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
एसडीओ जन्मेंजय शुक्ला के बाजार में गस्ती के दौरान 11 बजे के बाद कई दुकानों को खुला देखा. जिसके बाद उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निदेश दिया. फिर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में 28 दुकानों को सील किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया.
एसडीओ जन्मेंजय शुक्ला ने कहा ‘लॉकडाउन कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है. सभी लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए. नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.’