ETV Bharat / state

बांकाः संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान 100 वाहन जब्त, वसूला गया 46 हजार जुर्माना - बांका में कोरोना

कोराेना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रविवार को एक दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने में अधिकारी तत्पर रहे. इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान भी चलाकर 10 वाहन जब्त किए गए और 68 हजार रुपये जुर्माना वसूल किए गए.

banka
banka
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:55 PM IST

बांकाः जिले में कोराेना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर डीएम के निर्देश पर रविवार को एक दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे सफल बनाने के लिए सुबह से अधिकारी सड़क पर उतरे हुए थे.

ये भी पढ़ेंः हारेगा कोरोना: CM नीतीश ने ट्वीट कर कहा- 'आइए लेते हैं संकल्प, हम सब मिलकर जीतेंगे ये जंग'

प्रशासन ने पुनसिया, रजौन और राजावर चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पांच दर्जन दोपहिया और चार पहिया वाहन को जब्त किया गया. इन से 46 हजार रुपये फाइन भी वसूले गए. इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को उठक-बैठक कराई गई.

वहीं, नवादा के सहायक थानाध्यक्ष ने भी संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर नवादा बाजार में चार दर्जन वाहन जब्त करते हुए 22 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की.

प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया 'संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच आवेरलोडेड ट्रक को भी जब्त किया गया. जब्त ट्रक के विरूद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इसके अलावे लॉकडाउन के दौरान चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में 100 से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहन को जब्त किए गए हैं. जिनसे 68 हजार फाइन वसूला गया है.

बांकाः जिले में कोराेना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर डीएम के निर्देश पर रविवार को एक दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे सफल बनाने के लिए सुबह से अधिकारी सड़क पर उतरे हुए थे.

ये भी पढ़ेंः हारेगा कोरोना: CM नीतीश ने ट्वीट कर कहा- 'आइए लेते हैं संकल्प, हम सब मिलकर जीतेंगे ये जंग'

प्रशासन ने पुनसिया, रजौन और राजावर चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पांच दर्जन दोपहिया और चार पहिया वाहन को जब्त किया गया. इन से 46 हजार रुपये फाइन भी वसूले गए. इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को उठक-बैठक कराई गई.

वहीं, नवादा के सहायक थानाध्यक्ष ने भी संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर नवादा बाजार में चार दर्जन वाहन जब्त करते हुए 22 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की.

प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया 'संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच आवेरलोडेड ट्रक को भी जब्त किया गया. जब्त ट्रक के विरूद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इसके अलावे लॉकडाउन के दौरान चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में 100 से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहन को जब्त किए गए हैं. जिनसे 68 हजार फाइन वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.