ETV Bharat / state

सुपौल: शराब तस्करी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या - Supaul

जिले में शराब तस्करी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, भपटियाही थाना की पुलिस जब्त शराब और बरामद हथियार की जांच के बाद कार्रवाई में जुट गई है.

शराब तस्करी के दौरान विवाद में एक युवक की हत्या
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:03 PM IST

सुपौल: शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. जिले की पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर भपटियाही थाना क्षेत्र के विसनपुर से 9 बोरी शराब और एक देशी कट्टा बरामद किया है. वहीं, दूसरी तरफ राघोपुर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक रत्नेश विसनपुर गांव का रहने वाला था. आशंका जताई जा रही है कि देर रात शराब तस्करी को लेकर ही दो गुटों के बीच खुनी संघर्ष में युवक की हत्या की गई है.

सुपौल
बरामद शराब

'शराब तस्करी के विवाद में हुई हत्या'
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक रत्नेश और उसके साथी रात को ऑटो से शराब की खेप राधोपुर की ओर ले जा रहे थे. इसी दौरान कुछ बाइक सवार शराब तस्करों के साथ इन लोगों की झड़प हो गई. इस झड़प में दो राउंड गोली भी चलायी गयी, जिसमें रत्नेश कुमार मेहता को एक गोली लग गई. जिसके बाद घायल रत्नेश को लेकर उसके साथी राधोपुर अस्पताल पहुंचे. इसी बीच राधोपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई. जिसे देखते ही घायल को लेकर ऑटो चालक फरार हो गया.

शराब तस्करी के दौरान विवाद में एक युवक की हत्या

पुलिस पर है आरोप
पुलिस पर आरोप है कि रत्नेश का एक साथी जो अस्पताल में पुर्जा कटाने गया था, वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया था. लेकिन पुलिस ने पूछताछ कर के छोड़ दिया. वहीं, राघोपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह में रत्नेश का शव नरहा सड़क किनारे से बरामद किया. जबकि दूसरी तरफ भपटियाही पुलिस जब्त सामानों की जांच के बाद कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, मृतक युवक के पिता ने बताया कि रत्नेश शराब की तस्करी नहीं करता था. उन्होंने बताया कि रत्नेश शाम को भोज खाने घर से निकला था. जिसके बाद सुबह उसकी मौत की जानकारी मिली.

सुपौल: शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. जिले की पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर भपटियाही थाना क्षेत्र के विसनपुर से 9 बोरी शराब और एक देशी कट्टा बरामद किया है. वहीं, दूसरी तरफ राघोपुर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक रत्नेश विसनपुर गांव का रहने वाला था. आशंका जताई जा रही है कि देर रात शराब तस्करी को लेकर ही दो गुटों के बीच खुनी संघर्ष में युवक की हत्या की गई है.

सुपौल
बरामद शराब

'शराब तस्करी के विवाद में हुई हत्या'
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक रत्नेश और उसके साथी रात को ऑटो से शराब की खेप राधोपुर की ओर ले जा रहे थे. इसी दौरान कुछ बाइक सवार शराब तस्करों के साथ इन लोगों की झड़प हो गई. इस झड़प में दो राउंड गोली भी चलायी गयी, जिसमें रत्नेश कुमार मेहता को एक गोली लग गई. जिसके बाद घायल रत्नेश को लेकर उसके साथी राधोपुर अस्पताल पहुंचे. इसी बीच राधोपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई. जिसे देखते ही घायल को लेकर ऑटो चालक फरार हो गया.

शराब तस्करी के दौरान विवाद में एक युवक की हत्या

पुलिस पर है आरोप
पुलिस पर आरोप है कि रत्नेश का एक साथी जो अस्पताल में पुर्जा कटाने गया था, वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया था. लेकिन पुलिस ने पूछताछ कर के छोड़ दिया. वहीं, राघोपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह में रत्नेश का शव नरहा सड़क किनारे से बरामद किया. जबकि दूसरी तरफ भपटियाही पुलिस जब्त सामानों की जांच के बाद कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, मृतक युवक के पिता ने बताया कि रत्नेश शराब की तस्करी नहीं करता था. उन्होंने बताया कि रत्नेश शाम को भोज खाने घर से निकला था. जिसके बाद सुबह उसकी मौत की जानकारी मिली.

Intro:सुपौल: सूबे में शराबबंदी के बावजूद जिले मे शराब की तस्करी धङल्ले से जारी है. सुपौल की भपटियाही पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के विसनपुर वार्ड 05 से 09 बोङी शराब और एक देशी कट्टा बरामद किया है. वहीं राघोपुर पुलिस ने सङक किनारे एक युवक का शव भी बरामद किया है जो विसनपुर गांव निवासी बताया जा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि देर रात शराब तस्करी को लेकर ही दो गुटों के खुनी संघर्ष में युवक की हत्या की गई है.
Body:हलांकि मृतक के पिता इंद्र देव मेहता जो गा्ंव के वार्ड सदस्य भी हैं. इन आरोपो को सिर से खारिज करते है. लेकिन वहां के स्थानीय लोग दबी जुबान देर रात शराब को लेकर हुई खुनी संघर्ष की बात को स्वीकार करते है. इधर पुलिस ने मामलें में चुप्पी साध ली है. दरअसल स्थानीय लोगो के अनुसार देर रात आँटो से शराब की खेप राधोपुर की ओर ले जायी जा रही थी. इसी दौरान कुछ बाईक सवार शराब तस्करों के साथ इन लोगो की झङप भी हुई. जिसमें दो राउंड गोली भी चलायी गयी. जिसमें गांव के ही रत्नेश कुमार मेहता को गोली लग गई. जिसके बाद घायल रत्नेश को लेकर उसके साथी राधोपुर अस्पताल ले गये. जहां उसका ईलाज शुरु ही होता कि रात्री गश्ति में घुम रही राधोपुर पुलिस की जीप वहां पहुँच गयी .जिसे देखते ही घायल को लेकर आँटो चालक फरार हो गया. वही उसके साथ का एक युवक जो पुर्जा कटाने अस्पताल के भीतर गया था वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया. लेकिन राघोपुर पुलिस के जाबांज पुलिसकर्मीयों ने उससे महज पुछताछ के बाद फोटो खींच कर नाम पता लिख लिया ओर छोङ दिया. मामलें को ठंडे बस्ते में डालकर सो गयी. जिसके बाद सुबह राघोपुर थाना के नरहा के पास सङक किनारे उस घायल युवक की लाश मिली.Conclusion:घटना में एक आरोपी को छोङने की बात पुलिस खुद कबुल कर रही है. इधर भपटियाही पुलिस भी जब्त सामानों की जांच के बाद कार्रवाई में जुट गयी है. मृत युवक के पिता ने शराब की तस्करी में उनके बेटे की हत्या होने से इन्कार किया है. उनकी माने तो उनका बेटा शाम को भोज खाने घर से निकला था. जिसके बाद सुबह उसकी मौत की जानकारी उन्हे मिली है. वही पुलिस भी मामलें में चुप्पी साध रखी है. लेकिन वहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि रात में गोली बारी की घटना हुई थी. 6 बाईक पर सवार कुछ लोग वहा पहुँचे थे. मृत युवक का नाम रत्नेश कुमार मेहता है .
बाइट--स्टींग विन्देश्वरी राम राधोपुर थाना सुपौल - आरोपी को छोङने की बात कबुल करते हुए
बाइट--इंद्र देव मेहता मृतक का पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.