सुपौल: जिले से बिहार पुलिस पर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवछपुर पंचायत में ग्रामीणों ने एक एएसआई को बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि एएसआई गांव की महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला है.
पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ग्रामीण एएसआई को पीटते नजर आ रहे हैं. वहीं, उससे उठक बैठक भी लगवाई जा रही है. मामले में अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है.
'जबरन महिला के घर आता था एएसआई'
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार भीमपुर थाना में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार शुक्ला का एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लिहाजा, वो हर रोज उसके घर आता-जाता था. इस बाबत ग्रामीणों ने उसे समझाया भी था कि वो ऐसा ना करें. लेकिन पुलिस वर्दी की धौंस जमाते हुए एएसआई लोगों को फर्जी मामले में फंसाने और गोली मारने की धमकी देकर चला जाता रहा.
ग्रामीणों ने छीना ली सर्विस रिवाल्वर
इस बार महिला के घर पहुंचे एएसआई को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पीटाई कर दी. यही नहीं ग्रामीणों ने उसकी सर्विस रिवाल्वर तक छीन ली. ग्रामीणों ने बताया कि बाद में घटनास्थल पर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर और अन्य पुलिसकर्मी की पहल पर उसकी सर्विस रिवाल्वर लौटा दी गई.
घटना के संदर्भ में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भीमपुर थाना में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार शुक्ला को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.