ETV Bharat / state

सुपौल में दो ट्रक में भीषण टक्कर, दोनों चालक की मौत - etv bharat bihar

सुपौल में दो ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों चालक की मौत हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि दूर तक इसकी आवाज गूंज गयी.

हादसा
हादसा
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:01 AM IST

सुपौल: बिहार में सुपौल (Supaul) जिले के रतनपुरा थाना इलाके के ढाढ़ा गांव के समीप शनिवार की देर रात विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिससे दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं टक्कर की गूंज से इलाका दहल गया. इससे आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर मौत

घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची रतनपुरा थाना पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया. घटनास्थल पर वीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा एवं बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज पहुंचे. उन्होंने एनडीआरएफ टीम को बुलायी. इसके बाद एनडीआरएफ जवानों ने जेसीबी से ट्रक को सीधा किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों ट्रक के चालकों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सुपौल

बताया गया कि वीरपुर की ओर से खाली ट्रक भपटियाही की तरफ आ रहा था. जबकि दूसरा ट्रक पीडीएस का चावल लेकर वीरपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थल पर यह घटना घटित हुई. एक ट्रक चालक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी 32 वर्षीय सर्वेश कुमार के रूप में हुई. वहीं दूसरे मृतक की पहचान मधुबनी जिले के अन्धरामठ थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत

सुपौल: बिहार में सुपौल (Supaul) जिले के रतनपुरा थाना इलाके के ढाढ़ा गांव के समीप शनिवार की देर रात विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिससे दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं टक्कर की गूंज से इलाका दहल गया. इससे आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर मौत

घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची रतनपुरा थाना पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया. घटनास्थल पर वीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा एवं बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज पहुंचे. उन्होंने एनडीआरएफ टीम को बुलायी. इसके बाद एनडीआरएफ जवानों ने जेसीबी से ट्रक को सीधा किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों ट्रक के चालकों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सुपौल

बताया गया कि वीरपुर की ओर से खाली ट्रक भपटियाही की तरफ आ रहा था. जबकि दूसरा ट्रक पीडीएस का चावल लेकर वीरपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थल पर यह घटना घटित हुई. एक ट्रक चालक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी 32 वर्षीय सर्वेश कुमार के रूप में हुई. वहीं दूसरे मृतक की पहचान मधुबनी जिले के अन्धरामठ थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.