सुपौल: रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पूर्व मध्य रेल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी स्पेशल ट्रेन से सुपौल पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा और सरायगढ़-राघोपुर के बीच बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा.
स्पेशल ट्रेन से पहुंचे रेलवे के अधिकारी
डीआरएम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रेलवे विद्युतीकरण, सिग्नल, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग, प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधा का निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. डीआरएम ने स्टेशन और प्लेटफॉर्म समेत रेल लाइन के विस्तारीकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सुपौल से सरायगढ़ के बीच रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है. पूर्व मध्य रेल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी के साथ कई और आला अधिकारी भी मौजूद थे.
पुराने माल गोदाम को तोड़कर बनेगा प्लेटफॉर्म
वहीं, सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा तक रेल लाइन के बचे कार्य को भी पूरा कर लिया गया है. डीआरएम ने बताया कि सुपौल स्टेशन पर सेक्शन का विस्तारीकरण किया जाएगा. प्लेटफॉर्म व पार्किंग का सौंदर्यीकरण को लेकर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. झखराही रेलवे ढ़ाला बंद होने के बाद पटरी के दोनों ओर बने अर्धनिर्मित सड़क को लेकर बताया कि इंजिनयरिंग डिपार्टमेंट से बात कर जल्द ही सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही पुराने रेलवे माल गोदाम को तोड़कर उस जगह पर प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः IGIMS के निदेशक और डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के वाबजूद चालू है OPD और एमरजेंसी सेवाएं
ट्रॉली से सरायगढ़ के लिये रवाना हुए डीआरएम
दौरे के क्रम में डीआरएम ने रेल परिसर में अतिक्रमण को जल्द हटाने के लिए आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एके लाल को निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद डीआरएम और अन्य पदाधिकारी ट्रॉली से सरायगढ़ के लिये रवाना हो गये. इस अवसर पर सीनियर डीईएन आरआर झा, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सहायक कमांडेंट एके लाल, यातायात योजना प्रभाकर सिंह, मिथिलेश बिहारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.