सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना (Triveniganj Police Station) क्षेत्र स्थित बरकुरवा गांव में बकरे की चोरी (Goat Theft) करने आए बाइक सवार तीन चोरों में एक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. फिर उसी चोर के कहने पर जब दो अन्य लोग पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके साथ भी यही हरकत की और तीनों के चेहरे पर चूना पोतकर माथे पर 420 लिखा और पूरे गांव में घूमाया.
इसे भी पढ़ें- बेगूसराय में दिखा भीड़तंत्र का क्रूर चेहरा, खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई
जानकारी अनुसार बाइक सवार तीन बकरी चोर रविवार की अहले सुबह बरकुरवा गांव में एक व्यक्ति का बकरा चोरी कर रहा था. तभी बकरा मिमियाने लगा, जिससे घर के लोग जाग गए. नींद खुलते ही घर वालों ने चोर-चोर की आवाज लगाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर लोग अपने-अपने घरों से तुरंत बाहर निकले और एक चोर को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए.
कट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी चोर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के ही डपरखा वार्ड नंबर-13 निवासी प्रदीप कुमार यादव है. चोरी के आरोप में पिटाई के बाद जख्मी युवक ने मिरजावा गांव निवासी अपने ससुर मदन यादव को जब इसकी सूचना दी, तब उसका ससुर अपने एक साथी डोमी यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद ग्रामीणों ने उन दोनों को भी बंधक बनाकर सभी का आधा सिर मुंड दिया. इसके बाद उनके चेहरे पर कालिख पोतकर पूरा गांव घुमाया.
इसे भी पढ़ें- Bettiah News: मछली चोरी के आरोप में पिटाई से घायल युवक ने तोड़ा दम
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इधर सूचना मिलने के बाद त्रिवेणीगंज पुलिस ने तीनों आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर थाने ले आई है. आरोपी के परिजन और अन्य एक साथी को छोड़ दिया जबकि लोडेड कट्टा के साथ धराए युवक से पूछताछ कर रही है.