ETV Bharat / state

सुपौल पुलिस ने ट्रक और कार से पकड़ी 6960 बोतल विदेशी शराब, 5 गिरफ्तार - Five arrested with illegal liquor

सुपौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने एक ट्रक और कार से 6960 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने ट्रक और कार जब्त करते हुए पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

सुपौल में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
सुपौल में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:02 PM IST

सुपौल: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) का माहौल है. चुनाव के बीच शराब माफिया भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सुपौल (Supaul Police) जिले के राघोपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:बंगाल से बिहार धड़ल्ले से लाई जा रही शराब, वाहन चेकिंग के दौरान तस्करी की खुली पोल

अवैश शराब बरामदगी के संबंध में थाना परिसर में इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब लदी ट्रक पिपरा की ओर से गनपतगंज के रास्ते सिमराही की ओर आ रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के नेतृत्व पुलिस की टीम ने गनपतगंज के समीप एनएच 106 पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. इसी दौरान शक के आधार पर पंजाब नंबर के एक ट्रक को रोका गया.

देखें ये वीडियो

पुलिस के ट्रक को रुकवाते ही पीछे से आ रही एक कार भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर उससे 120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों शराब कारोबारी का नाम मो. कैसर, टुनटुन खान और मो. हसन है. जो अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं.

इधर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से 285 कार्टन में रखा विभिन्न ब्रांड के कुल 6840 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक में बैठे दो चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों ट्रक चालक पंजाब के फिरोजपुर जिले के मखु थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों का नाम गुरविंदर सिंह और सतपाल सिंह है.

पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वे और कार सवार लोग एक ही साथ हैं और कार सवार लोगों के कहे अनुसार ही वे शराब की डिलेवरी करने जा रहे थे. पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त करते हुए उससे बरामद शराब को थाना ले आयी. वहीं सभी गिरफ्तार शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में लाखों रुपये का शराब जब्त, तस्कर फरार

सुपौल: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) का माहौल है. चुनाव के बीच शराब माफिया भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सुपौल (Supaul Police) जिले के राघोपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:बंगाल से बिहार धड़ल्ले से लाई जा रही शराब, वाहन चेकिंग के दौरान तस्करी की खुली पोल

अवैश शराब बरामदगी के संबंध में थाना परिसर में इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब लदी ट्रक पिपरा की ओर से गनपतगंज के रास्ते सिमराही की ओर आ रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के नेतृत्व पुलिस की टीम ने गनपतगंज के समीप एनएच 106 पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. इसी दौरान शक के आधार पर पंजाब नंबर के एक ट्रक को रोका गया.

देखें ये वीडियो

पुलिस के ट्रक को रुकवाते ही पीछे से आ रही एक कार भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर उससे 120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों शराब कारोबारी का नाम मो. कैसर, टुनटुन खान और मो. हसन है. जो अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं.

इधर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से 285 कार्टन में रखा विभिन्न ब्रांड के कुल 6840 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक में बैठे दो चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों ट्रक चालक पंजाब के फिरोजपुर जिले के मखु थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों का नाम गुरविंदर सिंह और सतपाल सिंह है.

पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वे और कार सवार लोग एक ही साथ हैं और कार सवार लोगों के कहे अनुसार ही वे शराब की डिलेवरी करने जा रहे थे. पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त करते हुए उससे बरामद शराब को थाना ले आयी. वहीं सभी गिरफ्तार शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में लाखों रुपये का शराब जब्त, तस्कर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.