सुपौल: आपदा की इस घड़ी में सुपौल पुलिस की पहल से गरीबों और असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी बेहतर ख्याल रखा है. महामारी के इस दौर में जब चारों ओर डर, खौफ का मंजर हैं, गरीब भूखे हैं तब ऐसे हालात में पुलिस की ये पहल आम लोगों के लिए अमृत के समान है. दरअसल कोरोना वायरस की इस महामारी में जारी लॉक डाउन की वजह से गरीबों को काम नहीं मिल रहा है. जिसके कारण कई घरों में भोजन की समस्या बनी हुई है. इसीलिए जिले की पुलिस गरीबों की मदद के लिए आगे आई है.
गरीबों की मदद के लिए उठे पुलिस का हाथ
सुपौल एसएसपी मनोज कुमार की इस पहल के बाद सभी पुलिस जवानों ने खुद के कंट्रीब्यूशन से आम लोगों तक फूड पैकेट पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. जिसके तहत रविवार को पहले दिन सदर थाना इलाके के 150 गरीब लोगों के बीच अनाज और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई. खुद एसएसपी ने 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, दाल सहित अन्य जरूरी सामान के किट लोगों के बीच बांटे.
बाहरी प्रदेश एवं विदेश से लौटे लोगों की जानकारी दें लोग-एसएसपी
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि सुपौल पुलिस के जवान और पुलिस पदाधिकारी खुद के कंट्रीब्यूशन से लोगों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. जिले के कई जगहों पर राहत पैकेट के साथ साथ मास्क का भी वितरण किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की इस घड़ी में लोग अपने पड़ोसियों पर विशेष नजर रखें, उन्हें किसी भी तरह की समस्या होने पर उनकी मदद करें. साथ ही एसएसपी ने कहा कि कोई अगर विदेश या बाहर से लौटता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.