ETV Bharat / state

दो दोस्तों के साथ मिलकर बेटे ने की पिता की हत्या, फिर पोखर में फेंक दिया था शव

सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी भवानीपुर पंचायत में गुरुवार की रात्रि अधेड़ की हत्या कर शव को पोखर माहार पर फेंक देने के मामले में पुलिस ने हत्या कांड का उद्भेदन किया है.

Son murdered father in Land dispute
Son murdered father in Land dispute
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 9:28 PM IST

सुपौल: पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में गुरुवार की रात्रि दो दोस्तों के साथ मिलकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने पोखर माहार पर फेंक दिया था. शनिवार को पुलिन में इस मामले का उद्भेदन कर दिया.

दो दोस्तों के साथ बेटे ने की हत्या
'मृतक वीरेंद्र यादव की हत्या उसके बड़े पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किया था. पुलिस ने हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर हत्यारोपी पुत्र धर्मेंद्र कुमार और उसके बयान पर उसके दोस्त भपटियाही थाना क्षेत्र के गढिया निवासी राम शंकर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'- मनोज कुमार, एसपी

बेटे ने गुनाह कबूल किया
'उसके पिता बिरेंद्र यादव ठाढी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 में घर बना कर रहता थे. वहां उसका 03 बीघा जमीन है. परिवार का बांकी सदस्य भपटियाही थाना के मुरली गांव में बने कामत पर रहते थे. उसके पिताजी शराब के आदी थे. वहीं एक महिला से उनका नाजायज संबंध था. वह उस महिला को डेढ़ बीघा जमीन लिख देने की बात बार-बार कर रहे थे. इस बात पर परिवार में हमेशा विवाद होता रहता था. इसी बात पर उसने उसकी मां के साथ काफी मारपीट की. गुरुवार की रात्रि में वे अपने दो दोस्तों के साथ पिता को समझाने बुझाने ठाढी भवानीपुर स्थित अपने घर पर आए. समझाने बुझाने के क्रम में विवाद बढ़ा और उसने अपने पिता की हत्या कर दी. लाश ले जाकर पोखर महार पर फेंक दिया.'- धर्मेंद्र कुमार यादव, अभियुक्त

यह भी पढ़ें - मामूली विवाद में पत्नी ने की सिलबट्टे से पति की हत्या

बात दें कि हत्यारोपी धर्मेंद्र ने जमीनी विवाद में पिता बिरेंद्र यादव की हत्या कर दिए जाने के आरोप में ठाढी भवानीपुर पंचायत के 17 लोगों को नामजद करते हुए पिपरा थाना मे शुक्रवार को आवेदन दिया था. इस बाबत पिपरा थाना कांड संख्या 30/21 दर्ज कर लिया गया था.

सुपौल: पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में गुरुवार की रात्रि दो दोस्तों के साथ मिलकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने पोखर माहार पर फेंक दिया था. शनिवार को पुलिन में इस मामले का उद्भेदन कर दिया.

दो दोस्तों के साथ बेटे ने की हत्या
'मृतक वीरेंद्र यादव की हत्या उसके बड़े पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किया था. पुलिस ने हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर हत्यारोपी पुत्र धर्मेंद्र कुमार और उसके बयान पर उसके दोस्त भपटियाही थाना क्षेत्र के गढिया निवासी राम शंकर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'- मनोज कुमार, एसपी

बेटे ने गुनाह कबूल किया
'उसके पिता बिरेंद्र यादव ठाढी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 में घर बना कर रहता थे. वहां उसका 03 बीघा जमीन है. परिवार का बांकी सदस्य भपटियाही थाना के मुरली गांव में बने कामत पर रहते थे. उसके पिताजी शराब के आदी थे. वहीं एक महिला से उनका नाजायज संबंध था. वह उस महिला को डेढ़ बीघा जमीन लिख देने की बात बार-बार कर रहे थे. इस बात पर परिवार में हमेशा विवाद होता रहता था. इसी बात पर उसने उसकी मां के साथ काफी मारपीट की. गुरुवार की रात्रि में वे अपने दो दोस्तों के साथ पिता को समझाने बुझाने ठाढी भवानीपुर स्थित अपने घर पर आए. समझाने बुझाने के क्रम में विवाद बढ़ा और उसने अपने पिता की हत्या कर दी. लाश ले जाकर पोखर महार पर फेंक दिया.'- धर्मेंद्र कुमार यादव, अभियुक्त

यह भी पढ़ें - मामूली विवाद में पत्नी ने की सिलबट्टे से पति की हत्या

बात दें कि हत्यारोपी धर्मेंद्र ने जमीनी विवाद में पिता बिरेंद्र यादव की हत्या कर दिए जाने के आरोप में ठाढी भवानीपुर पंचायत के 17 लोगों को नामजद करते हुए पिपरा थाना मे शुक्रवार को आवेदन दिया था. इस बाबत पिपरा थाना कांड संख्या 30/21 दर्ज कर लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.