सुपौल: जिले में लॉकडाउन में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वीरपुर थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने बनैलीपट्टी के पूर्व पैक्स अध्यक्ष और उनके भांजे को गोली मार दी. जिससे भांजे की मौत हो गई. जबकि पूर्व पैक्स अध्यक्ष का इलाज पटना में जारी है.
दुकान से घर लौटने के क्रम में मारी गोली
जानकारी के अनुसार बनैलीपट्टी निवासी गणेश यादव और उनका भांजा प्रदीप यादव बाइक से कौशिकापुर स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाढ़ आश्रय टिहली के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
बाइक चला रहे प्रदीप की छाती और सिर में एक-एक गोली लगी. जबकि गणेश की कमर में दो और पेर में एक गोली लगी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रदिप को मृत घोषित कर दिया. जबकि गणेश को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया. गणेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर एसपी मनोज कुमार, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक मिली है. जो कुंदन कुमार का बताया जा रहा है. घटना स्थल से नाइन एमएम पिस्टल की गोली का एक खोखा और एक जोड़ा हवाई चप्पल भी बरामद हुआ है.
एक साल पहले हुई थी प्रदीप की शादी
प्रदीप यादव मूल रूप से प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का रहने वाला था. वह बचपन से ननिहाल में ही रह रहा था. एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. पुलिस उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दी.
वहीं, एसडीपीओ ने बताया की पुलिस छानबीन में जुट गई है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.