ETV Bharat / state

सुपौल: दो दिन में एक ही थाना क्षेत्र में दूसरी हत्या, लोगों ने किया NH जाम - boy murdered

प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. दो दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत अंतर्गत भालूकूप नहर के पास एक दर्जी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.

supaul
supaul
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:55 PM IST

सुपौल: जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर फिर से एक हत्या का मामला सामने आया है. रविवार को भवानीपुर उत्तर पंचायत के दुअनिया एमबीसी नहर के पास एक 17 वर्षीय युवक की लाश मिली, जिसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. शव के गले में बेल्ट लगा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या उसी बेल्ट से गला दबा कर की गई है.

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का मुआयना किया. शव के पास एक जोड़ी हवाई चप्पल, इयरफोन, किस्मी बार का खाली रैपर व माचिस पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक की पहचान भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 13 गंगशायर निवासी बीरबल यादव के बेटे राजेश कुमार यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत के पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

supaul
एनएच जाम

मैट्रिक का छात्र था मृतक राजेश
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा राजेश मैट्रिक का छात्र था. बीती रात उसने खाना खाया और हर रोज की तरह अपने चचेरे भाई बिजल कुमार यादव के साथ घर में सो गया था. घरवालों ने बताया कि राजेश हर रोज सुबह 4 बजे टहलने जाया करता था. रविवार को भी वह सुबह गया था लेकिन 7:30 तक जब वह वापस नहीं लौटा तो घरवाले उसे ढूंढ़ने लगे. इसी बीच मालूम हुआ कि नहर के पास उसकी लाश मिली है.

परिजनों ने किया एनएच जाम
इस बीच घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को एनएच पर रख कर सड़क जाम कर दिया. साथ ही एएसपी को बुलाने की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर एएसपी रामानंद कौशल घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव का मुआयना करने के बाद मृतक के पिता व चचेरे भाई से पूछताछ की. साथ ही मामले में जल्द कार्रवाई करते हुये दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एएसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खत्म किया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है.

जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख भूप नारायण यादव भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एएसपी से कहा कि दो दिन पहले भी चिलौनी में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में अभी तक कोई खुसाला नहीं हो सका. फिर से इसी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गयी. बता दें कि दो दिन पहले थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत अंतर्गत भालूकूप नहर के पास एक दर्जी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसका शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया था.

सुपौल: जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर फिर से एक हत्या का मामला सामने आया है. रविवार को भवानीपुर उत्तर पंचायत के दुअनिया एमबीसी नहर के पास एक 17 वर्षीय युवक की लाश मिली, जिसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. शव के गले में बेल्ट लगा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या उसी बेल्ट से गला दबा कर की गई है.

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का मुआयना किया. शव के पास एक जोड़ी हवाई चप्पल, इयरफोन, किस्मी बार का खाली रैपर व माचिस पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक की पहचान भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 13 गंगशायर निवासी बीरबल यादव के बेटे राजेश कुमार यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत के पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

supaul
एनएच जाम

मैट्रिक का छात्र था मृतक राजेश
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा राजेश मैट्रिक का छात्र था. बीती रात उसने खाना खाया और हर रोज की तरह अपने चचेरे भाई बिजल कुमार यादव के साथ घर में सो गया था. घरवालों ने बताया कि राजेश हर रोज सुबह 4 बजे टहलने जाया करता था. रविवार को भी वह सुबह गया था लेकिन 7:30 तक जब वह वापस नहीं लौटा तो घरवाले उसे ढूंढ़ने लगे. इसी बीच मालूम हुआ कि नहर के पास उसकी लाश मिली है.

परिजनों ने किया एनएच जाम
इस बीच घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को एनएच पर रख कर सड़क जाम कर दिया. साथ ही एएसपी को बुलाने की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर एएसपी रामानंद कौशल घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव का मुआयना करने के बाद मृतक के पिता व चचेरे भाई से पूछताछ की. साथ ही मामले में जल्द कार्रवाई करते हुये दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एएसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खत्म किया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है.

जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख भूप नारायण यादव भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एएसपी से कहा कि दो दिन पहले भी चिलौनी में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में अभी तक कोई खुसाला नहीं हो सका. फिर से इसी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गयी. बता दें कि दो दिन पहले थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत अंतर्गत भालूकूप नहर के पास एक दर्जी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसका शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.