सुपौल: जिले में दबंगों ने कुछ दिन पहले एक महादलित युवक की हत्या कर दी थी. जिस मामले को लेकर भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है. साथ ही आयोग के सदस्य योगेन्द्र पासवान मृतक के घर गए और मृतक की पत्नी और परिजन से मिल कर घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिस से आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
योगेन्द्र पासवान ने ली घटना की जानकारी ये है मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले राजा खरहोर गांव में दबंगों ने महादलित गजेंन्द्र सादा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन 5 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के कारण मृतक के परिजनों ने एसपी आवास के सामने प्रदर्शन भी किया था.
हर संभव मदद का आश्वासन
योगेन्द्र पासवान ने पीड़ित परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. और इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दे. साथ ही पीड़ित परिवार के विरुद्ध जो झूठा मामला दर्ज करवाया गया है, उसकी जांच की जाए. नौकरी दिलाने की करेगें मांग
एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 4 लाख 12 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. इसके अलावे चार्जशीट समर्पित करने के बाद उतनी ही राशि विधवा पत्नी को भुगतान कि जाएगी. साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत विधवा को पेंशन दिया जायेगा. योगेन्द्र पासवान ने कहा कि वो खुद डीएम और एसपी से मिलेगें और विधवा को नौकरी देने की मांग करेगें. इस मौके पर उनके साथ सदर एसडीओ कयुम अंसारी, डीएसपी विद्यासागर भी मौजूद थे.