ETV Bharat / state

सुपौल: महादलित हत्याकांड मामले में SC-ST आयोग ने लिया संज्ञान, परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन - सुपौल

योगेन्द्र पासवान ने कहा कि वो खुद डीएम और एसपी से मिलेगें और विधवा को नौकरी देने की मांग करेगें. इस मौके पर उनके साथ सदर एसडीओ कयुम अंसारी, डीएसपी विद्यासागर भी मौजूद थे.

योगेन्द्र पासवान पहुंचे मृतक के घर
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:47 PM IST

सुपौल: जिले में दबंगों ने कुछ दिन पहले एक महादलित युवक की हत्या कर दी थी. जिस मामले को लेकर भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है. साथ ही आयोग के सदस्य योगेन्द्र पासवान मृतक के घर गए और मृतक की पत्नी और परिजन से मिल कर घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिस से आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

योगेन्द्र पासवान ने ली घटना की जानकारी

ये है मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले राजा खरहोर गांव में दबंगों ने महादलित गजेंन्द्र सादा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन 5 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के कारण मृतक के परिजनों ने एसपी आवास के सामने प्रदर्शन भी किया था.

हर संभव मदद का आश्वासन

supaul
मृतक के परिजनों से मिले
योगेन्द्र पासवान ने पीड़ित परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. और इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दे. साथ ही पीड़ित परिवार के विरुद्ध जो झूठा मामला दर्ज करवाया गया है, उसकी जांच की जाए.

नौकरी दिलाने की करेगें मांग

supaul
एसडीओ, डीएसपी मौजूद
एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 4 लाख 12 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. इसके अलावे चार्जशीट समर्पित करने के बाद उतनी ही राशि विधवा पत्नी को भुगतान कि जाएगी. साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत विधवा को पेंशन दिया जायेगा. योगेन्द्र पासवान ने कहा कि वो खुद डीएम और एसपी से मिलेगें और विधवा को नौकरी देने की मांग करेगें. इस मौके पर उनके साथ सदर एसडीओ कयुम अंसारी, डीएसपी विद्यासागर भी मौजूद थे.

सुपौल: जिले में दबंगों ने कुछ दिन पहले एक महादलित युवक की हत्या कर दी थी. जिस मामले को लेकर भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है. साथ ही आयोग के सदस्य योगेन्द्र पासवान मृतक के घर गए और मृतक की पत्नी और परिजन से मिल कर घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिस से आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

योगेन्द्र पासवान ने ली घटना की जानकारी

ये है मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले राजा खरहोर गांव में दबंगों ने महादलित गजेंन्द्र सादा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन 5 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के कारण मृतक के परिजनों ने एसपी आवास के सामने प्रदर्शन भी किया था.

हर संभव मदद का आश्वासन

supaul
मृतक के परिजनों से मिले
योगेन्द्र पासवान ने पीड़ित परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. और इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दे. साथ ही पीड़ित परिवार के विरुद्ध जो झूठा मामला दर्ज करवाया गया है, उसकी जांच की जाए.

नौकरी दिलाने की करेगें मांग

supaul
एसडीओ, डीएसपी मौजूद
एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 4 लाख 12 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. इसके अलावे चार्जशीट समर्पित करने के बाद उतनी ही राशि विधवा पत्नी को भुगतान कि जाएगी. साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत विधवा को पेंशन दिया जायेगा. योगेन्द्र पासवान ने कहा कि वो खुद डीएम और एसपी से मिलेगें और विधवा को नौकरी देने की मांग करेगें. इस मौके पर उनके साथ सदर एसडीओ कयुम अंसारी, डीएसपी विद्यासागर भी मौजूद थे.
Intro:सुपौल: गत 29 अगस्त को दबंगों द्वारा जिले में एक महादलित युवक की हत्या कर देने के मामले में भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के सदस्य योगेन्द्र पासवान मृतक के घर पहुंचे और उनकी विधवा तथा परिजन से मिल कर घटना की जानकारी ली.
Body:उन्होंने पीड़ित परिवार सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान श्री पासवान ने कहा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले में हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी कर पुलिस उसे सख्त सजा दिलाए. उसके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाया जाए. कहा कि हत्यारों द्वारा पीड़ित परिवार के विरुद्ध जो झूठा मामला दर्ज करवाया गया है, उसकी जांच और समीक्षा कर इनलोगों को राहत दें. Conclusion:इसके अलावे एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 04 लाख 12 हजार 05 सौ रुपये का भुगतान हो गया है. इसके अलावे चार्जशीट समर्पित करने के बाद पुनः उतनी ही राशि मृतक के विधवा पत्नी को भुगतान किया जायेगा. एससी-एसटी एक्ट के तहत मृतक के विधवा को पेंशन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे खुद डीएम एवं एसपी से मिलेंगे और उनसे अनुबंध के आधार पर विधवा को नौकरी मिले, इसके लिए बात की जायेगी. इस मौके पर उनके साथ सदर एसडीओ कयुम अंसारी, डीएसपी विद्यासागर भी मौजूद थे.
मालूम हो की सदर थाना क्षेत्र के राजा खरहोर गांव में पिछले 29 अगस्त को गांव के दबंगों द्वारा महादलित गजेन्द्र सादा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद इस मामले में आठ लोगों को हत्यारोपी बनाया गया था. जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि पांच आरोपी आज भी पुलिस की पकड़ से दूर है. हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने एसपी आवास के सामने प्रदर्शन भी किया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.