ETV Bharat / state

डकैती कांड का खुलासाः 7 डकैत गिरफ्तार, लूटे गए सोना, चांदी, हथियार और चार पहिया वाहन बरामद - सुपौल एसपी मनोज कुमार

सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी गांव में 11 जनवरी की रात हुई भीषण डकैती का खुलासा कर दिया गया है. डकैती की साजिश रचने वाले एक स्वर्ण व्यवसायी संतोष स्वर्णकार सहित 7 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.

डकैती कांड का खुलासा करते एसपी
डकैती कांड का खुलासा करते एसपी
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:26 PM IST

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी गांव में 11 जनवरी की रात हुई भीषण डकैती का एसपी मनोज कुमार ने खुलासा कर दिया है. डकैती की साजिश रचने वाले एक स्वर्ण व्यवसायी संतोष स्वर्णकार सहित 7 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.

लूट के जेवरात सहित हथियार बरामद
डकैत के पास से कई हथियार, देसी कट्टा, 28 किलो चांदी और 20 भरी सोने के जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त की जाने वाली एक स्कारपियो, बाइक और नकदी भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- 'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

11 जनवरी को हुई थी वारदात
दरअसल, 11 जनवरी को हुई इस डकैती में 10 से 12 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने सदर थाना के रामदत्तपट्टी गांव में एक व्यवसायी के घर में भीषण डकैती की थी. इस दौरान डकैतों ने कई बम भी फोड़े थे. जिसमें एक शख्स भी घायल है. जिसके बाद एसपी मनोज कुमार ने खुद मामले की कमान संभालते हुए जांच शुरू की तो इसके तार मधुबनी से जुड़ने लगे.

संतोष स्वर्णकार ने रची थी साजिश
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस पूरी घटना की साजिश संतोष स्वर्णकार ने रची थी. जिसे पता था कि गल्ला व्यसायी के घर कितने जेवरात और नकदी है. लेकिन पुलिस ने इस घटना में लूटे गये सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं. एसपी ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क कई जिलों में फैला है. 04 चक्के की वाहन से जाकर डकैती की घटना को अंजाम देते थे. वहीं इस डकैती में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द की जायेगी.

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी गांव में 11 जनवरी की रात हुई भीषण डकैती का एसपी मनोज कुमार ने खुलासा कर दिया है. डकैती की साजिश रचने वाले एक स्वर्ण व्यवसायी संतोष स्वर्णकार सहित 7 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.

लूट के जेवरात सहित हथियार बरामद
डकैत के पास से कई हथियार, देसी कट्टा, 28 किलो चांदी और 20 भरी सोने के जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त की जाने वाली एक स्कारपियो, बाइक और नकदी भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- 'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

11 जनवरी को हुई थी वारदात
दरअसल, 11 जनवरी को हुई इस डकैती में 10 से 12 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने सदर थाना के रामदत्तपट्टी गांव में एक व्यवसायी के घर में भीषण डकैती की थी. इस दौरान डकैतों ने कई बम भी फोड़े थे. जिसमें एक शख्स भी घायल है. जिसके बाद एसपी मनोज कुमार ने खुद मामले की कमान संभालते हुए जांच शुरू की तो इसके तार मधुबनी से जुड़ने लगे.

संतोष स्वर्णकार ने रची थी साजिश
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस पूरी घटना की साजिश संतोष स्वर्णकार ने रची थी. जिसे पता था कि गल्ला व्यसायी के घर कितने जेवरात और नकदी है. लेकिन पुलिस ने इस घटना में लूटे गये सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं. एसपी ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क कई जिलों में फैला है. 04 चक्के की वाहन से जाकर डकैती की घटना को अंजाम देते थे. वहीं इस डकैती में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.