सुपौल: महागठबंधन से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधते आए हैं. रविवार को सुपौल में मीडिया को संबोधित करते हुए भी RLJD सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की भविष्यवाणी की. उपेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति में कोई अहमियत नहीं है. अहमियत उन्होंने स्वयं ही समाप्त कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Lalu Yadav को राहुल गांधी ने गले लगाया और नीतीश से दूरी? सवाल पर भड़क गई JDU, बोली - 'मीडिया BJP की एजेंट'
पार्टी खत्म होने का दावाः उपेंद्र कुशवाहा नें बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी खत्म होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनता दल यूनाइटेड में कोई नहीं रहने वाला है. इनकी पार्टी का अवसान बहुत निकट है. नीतीश कुमार भी इसको समझ रहे हैं, लेकिन लोगों को दिगभ्रमित करने के लिए विपक्ष की पार्टी के साथ बैठक कर रहे हैं. राजनीति में इनकी कोई अहमियत नहीं रही है.
"नीतीश कुमार की राजनीति में अब कोई अहमियत नहीं रह गई है. नीतीश कुमार को भी पता है कि उनकी पार्टी अब खत्म होने के कगार पर है. इनकी पार्टी का अवसान निकट है, इसे नीतीश कुमार खुद समझ रहे हैं, लेकिन दिखाने के लिए विपक्षी एकता की बैठक में शामिल हो रहे हैं." -उपेंद्र कुशवाहा, सुप्रीमो, RLJD
'अंतिम समय में नीतीश की राजनीति': उपेंद्र कुशवाहा रविवार को कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए सुपौल पहुंचे. जिला अतिथि गृह में उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति अंतिम समय में है. नीतीश कुमार ने यह घोषणा कर दिया है कि हम बिहार को उन्हीं हाथों में सौंपेगे, जिन हाथों ने बिहार को बर्बाद किया था. अब इस बात से बिहार के लोग भी परेशान हैं.
'जनता को करेंगे जागरूक': बिहार में राजद के समर्थक को छोड़ कर कोई नहीं चाहता है कि बिहार में फिर से उस तरह का शासन लौटे. वैसी सरकार फिर से नहीं लौटेगी, इस बात से बिहार की जनता को आश्वासत करने के लिए निकले हैं. उन्होंने कहा कि मिल जुलकर इस अभियान को मजबूती देंगे. इसी सिलसिले में उनकी यात्रा है. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ मेहता, जिला अध्यक्ष धरमपाल मेहता आदि उपस्थित थे.