सुपौल: बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालबिहारी खूंट गांव ( Suicide In Lalbihari Khunt Village) के वार्ड नम्बर 9 में एक 21 वर्षीय गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका की सास मीरा देवी ने बताया कि करीब एक बजे के आस पास मेरी गोतनी जगी तो देखी कि मेरी बहू रिंकू देवी के गले में फांसी लगा हुआ है.
पढ़ें- Vaishali Crime: गर्भवती महिला का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गर्भवती महिला ने की आत्महत्या: मृतका की सास ने बताया कि गोतनी ने शव देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद सभी नींद से जग गए और देखा कि बहू बेहोश पड़ी है. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने उसे मृत घोषित कर दिया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार मंडल ने कहा कि मृतका के गले में यू आकार में फांसी लगने के निशान है. इसकी मौत फांसी लगने से हुई है.
"बेटे की शादी तीन महीने पहले हुई थी. नई बहू से कोई विवाद नहीं था. गोतनी बोली की बहू फांसी से लटकी हुई है. फिर हमलोग गए तो देखा बहू फांसी से लटकी है."- मीरा देवी, मृतका की सास
मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि महिला गर्भवती भी थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस (Triveniganj Police) ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सुपौल भेज दिया है. साथ ही मामले की गहन जांच में जुट गई है. मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. रिंकू देवी ने फांसी लगा आत्महत्या की है या फिर इसकी हत्या की गई है यह जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच में जुट गई है.
"मैंने देखा कि मरीज की मौत हो गई है. रिंकू कुमारी नाम की महिला थी. गर्भवती भी थी. निशान देख कर लग रहा है कि फांसी से मौत हुई है."- डॉ.उमेश कुमार मंडल, चिकित्सक,अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP