ETV Bharat / state

Supaul News: सुपौल में पुलिस वाहन पलटा, पांच पुलिसकर्मी घायल - सुपौल में सड़क दुर्घटना

विधि विवादित बच्चे को सुपौल किशोर न्यायालय ले जा रही वीरपुर थाने की गाड़ी कोसी पूर्वी तटबंध पर पलट (Police vehicle overturned in Supaul) गई. थाने के पीएसआई सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी का इलाज वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 11:04 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क दुर्घटना (road accident in Supaul ) का मामला सामने आया है. विधि विवादित एक बच्चे को सुपौल ले जा रही वीरपुर थाने की गाड़ी कोसी पूर्वी तटबंध पर भगवानपुर के पास पलट गई. गाड़ी पलटने से थाने के पीएसआई, चौकीदार, सिपाही सहित पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर गाड़ी के भीतर फंसे सभी जवानों को बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय रतनपुरा थाना को दुर्घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत

पांच पुलिस कर्मी घायल: दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायल चौकीदार दिनेश कुमार का उपचार किया जा रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ठाकुर प्रसाद ने बताया कि एक चौकीदार का बायां हाथ फ्रेक्चर हो गया है. अस्पताल में तीन जख्मी को पहुंचाया गया है. जख्मी चौकीदार दिनेश ने बताया कि उनका कमान कटा हुआ था. एक विधि विवादित किशोर को सुपौल किशोर न्यायालय ले जा रहे थे. गाड़ी में पांच लोग सवार थे. गाड़ी होमगार्ड दिनेश पासवान चला रहे थे.

विधि विवादित किशोर को ले जा रहे थे न्यायलय:वहीं वीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि पशु तस्करी के आरोप में एसएसबी ने एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. उसे थाना के पुलिस वाहन से किशोर न्यायालय सुपौल ले जाया रहा था. रतनपुरा थाना क्षेत्र में पूर्वी तटबंध पर भगवानपुर गांव के पास एक मोड़ पर वाहन अनयंत्रित होकर पलट गयी. इसमें पांच आदमी घायल हुए हैं. सभी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं.

"पशु तस्करी के आरोप में एसएसबी ने एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. उसे थाना के पुलिस वाहन से किशोर न्यायालय सुपौल ले जाया रहा था. रतनपुरा थाना क्षेत्र में पूर्वी तटबंध पर भगवानपुर गांव के पास एक मोड़ पर वाहन अनयंत्रित होकर पलट गयी. इसमें पांच आदमी घायल हुए हैं"- दीनानाथ मंडल, थानाध्यक्ष, वीरपुर

सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क दुर्घटना (road accident in Supaul ) का मामला सामने आया है. विधि विवादित एक बच्चे को सुपौल ले जा रही वीरपुर थाने की गाड़ी कोसी पूर्वी तटबंध पर भगवानपुर के पास पलट गई. गाड़ी पलटने से थाने के पीएसआई, चौकीदार, सिपाही सहित पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर गाड़ी के भीतर फंसे सभी जवानों को बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय रतनपुरा थाना को दुर्घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत

पांच पुलिस कर्मी घायल: दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायल चौकीदार दिनेश कुमार का उपचार किया जा रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ठाकुर प्रसाद ने बताया कि एक चौकीदार का बायां हाथ फ्रेक्चर हो गया है. अस्पताल में तीन जख्मी को पहुंचाया गया है. जख्मी चौकीदार दिनेश ने बताया कि उनका कमान कटा हुआ था. एक विधि विवादित किशोर को सुपौल किशोर न्यायालय ले जा रहे थे. गाड़ी में पांच लोग सवार थे. गाड़ी होमगार्ड दिनेश पासवान चला रहे थे.

विधि विवादित किशोर को ले जा रहे थे न्यायलय:वहीं वीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि पशु तस्करी के आरोप में एसएसबी ने एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. उसे थाना के पुलिस वाहन से किशोर न्यायालय सुपौल ले जाया रहा था. रतनपुरा थाना क्षेत्र में पूर्वी तटबंध पर भगवानपुर गांव के पास एक मोड़ पर वाहन अनयंत्रित होकर पलट गयी. इसमें पांच आदमी घायल हुए हैं. सभी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं.

"पशु तस्करी के आरोप में एसएसबी ने एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. उसे थाना के पुलिस वाहन से किशोर न्यायालय सुपौल ले जाया रहा था. रतनपुरा थाना क्षेत्र में पूर्वी तटबंध पर भगवानपुर गांव के पास एक मोड़ पर वाहन अनयंत्रित होकर पलट गयी. इसमें पांच आदमी घायल हुए हैं"- दीनानाथ मंडल, थानाध्यक्ष, वीरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.