सुपौल: बिहार के सुपौल में जमीन विवाद में हत्या (Murder in land dispute in Supaul) कर दी गई. घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 बेंगायपट्टी गांव की है. जहां जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के साथ फायरिंग भी हुई. मारपीट में धारदार हथियार से हमला करने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया है. मृतक की पहचान मो. इस्माइल (45) रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच जमीन विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ेंः Attack On Police In Araria: पुलिस टीम पर हमला कर अपराधी को छुड़ा ले गए ग्रामीण, देखते रह गई पुलिस
गोली चलने के बाद मामला बिगड़ाः जानकारी के अनुसार मो इस्माइल अपने घर के आगे आंगन की घेराबंदी कर रहा था. इसी दौरान उसका भाई मों इसराइल व मो मीकाइल उसे रोकने लगा. जिस कारण दोनों के बीच धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया. इसी बीच मों इस्माइल ने अपने घर से हथियार निकालकर दोनों भाइयो के ऊपर गोली चला दी. हलांकि गोली में कोई हताहत नहीं हुई. लेकिन गोली चलने के बाद मामला काफी बिगड़ गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी.
दरभंगा जाने के दौरान मौतः गोलीबारी से गुस्साए मो. इसराइल और मो. मीकाइल ने अन्य सहयोगियों के साथ इस्माइल के ऊपर तेज धारदार हथियार से हमला बोल दिया. धारदार हथियार से प्रहार से इस्माइल बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना में दूसरे पक्ष के मो मिकाइल का 18 वर्षीय पुत्र नूरसलाम भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मामला को शांत कर दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 45 वर्षीय मो इस्माइल के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जिसके बाद सुपौल से भी उसे दरभंगा रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
पंचायत में सुलझ गया था मामलाः शुक्रवार को घटना को लेकर मृतक के भाई मो कलीम और मां संजो खातुन ने बताया कि सभी भाइयों के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. जिसे लेकर गांव में आपसी पंचायत कर मामला को सुलझा लिया गया था. रविवार को विवाद के निपटारा हेतु कागजी प्रक्रिया होनी थी. लेकिन इसी बीच हिंसक झड़प हो गया. जिसमें मो. इस्माइल की मौत हो गई.
शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहरामः मो. इस्माइल की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए में भेज दिया. लेकिन शुक्रवार दोपहर जैसे ही उसका शव घर पहुंचा, पूरे गांव के लोगों के बीच कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. इस दौरान मृतक इस्माइल की पत्नी सफिदा खातून ने जैसे ही अपनी पति के शव को देखा, वो बेहोश हो गई. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
"घटनास्थल से एक देसी कट्टा और दो खोखा बरामद किया गया है. परिजनों की निशानदेही पर फिलहाल चार आरोपी मो मीकाईल, मो नूरसलाम, मो इमरान और मो इसराइल को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है." -रजनीश कुमार केशरी, थानाध्यक्ष