सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ लिया. नाराज परिजनों ने युवक के हाथ पैर को एक जंजीर से कस कर जकड़ कर बिजली के पोल से बांध दिया. बताया जाता है कि उसके साथ मारपीट भी की गयी. अब इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (photo viral in supaul) हो रहा है. Etv bharat वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ेंः Supaul News: स्मार्ट फोन नहीं दिलाने पर नवविवाहिता और पिता की डांट से नाराज किशोर ने की आत्महत्या
"इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. अगर ऐसा कुछ है तो परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी"- राजीव कुमार, नदी थानाध्यक्ष
क्या है मामलाः वायरल फोटो मरौना प्रखंड क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल फोटो में जो युवक दिख रहा है वह नदी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जाता है कि किशनपुर थाना क्षेत्र की युवती से कथित रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुरुवार की रात को युवती से मिलने पहुंचा था. परिजनों ने युवक को युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद नाराज युवती के परिजनों ने युवक का हाथ पैर जंजीर में जकड़ कर बिजली के पोल से बांध दिया. अब यह फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शादीशुदा है युवक: युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा है. दो बच्चे भी हैं. निर्मली स्थित सिपाही चौक पर टेलर का काम करता है. टेलर की दुकान पर ही दो वर्ष पहले युवती से मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों चोरी छिपे मिलने लगे. इस मामले में पूछने पर नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है. परिजनों के द्वारा आवेदन देने पर कार्रवाई की जायेगी.