ETV Bharat / state

सुपौल में 30 लाख रुपये की शराब जब्त, चालक समेत दो गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बावजूद पुलिस हर दिन शराब की खेप बरामद कर रही है. सुपौल में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्सल ट्रक से 30 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. साथ ही दो को गिरफ्तार भी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Foreign Liquor Recovered In Supaul
डाक पार्सल ट्रक से शराब बरामद
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 9:47 PM IST

सुपौल: बिहार में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) की जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों की नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सुपौल पुलिस ने ट्रक सहित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी (Foreign Liquor Recovered In Supaul) है. इसके साथ ही छापेमारी के दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें - नए साल पर ड्राई स्टेट बिहार को शराब के नशे में करने चला था सराबोर, झारखंड में ही दबोचा गया

मामला जिले के मरौना थाना क्षेत्र के ललमनियां गांव का है. यहां एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 लाख मूल्य के 189 पेटी अवैध शराब के साथ ही इस धंधे से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि अवैध शराब की यह खेप हरियाणा से मरौना प्रखंड के ललमनियां (Liquor smuggling from Haryana to Bihar) लाया गया था. जिसे मधुबनी जिला के लौकही थाना अंतर्गत नरहिया ले जाया जा रहा था. ललमनियां वार्ड नंबर 06 निवासी तेज नारायण साह के घर पर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में एक डाक पार्सल ट्रक से पिकअप में शराब को लादा जा रहा था.

मरौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा से ललमनियां डाक पार्सल के ट्रक से शराब की 189 पेटी को ट्रक के तहखाने में लाया गया था. इस शराब को तेज नारायण साह के आवास पर लाया गया. फिर उसे पिकअप पर लादा जा रहा रहा. इसकी सूचना एसटीएफ की टीम, निर्मली थाना और मरौना थाना को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. जिसमें मौके पर 180 एमएल की 68 पेटी, 375 एमएल की 59 पेटी, 780 एमएल की 62 पेटी शराब बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के क्रम में शराब कारोबारी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान ट्रक चालक बिरजू और पिकअप चालक झुट्की बनगामा निवासी भरत साह के रूप में हुई है. वहीं एक डाक पार्सल गाड़ी और एक पिकअप जब्त किया गया. शराब बरामद की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.

गिरफ्तार भरत साह और बिरजू के मुताबिक शराब को हरियाणा से डाक पार्सल की गाड़ी से लाया गया. दो मुख्य शराब कारोबारी तेज नारायण साह और मिथिलेश राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - अरवल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की जब्त शराब पर चला बुलडोजर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: बिहार में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) की जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों की नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सुपौल पुलिस ने ट्रक सहित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी (Foreign Liquor Recovered In Supaul) है. इसके साथ ही छापेमारी के दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें - नए साल पर ड्राई स्टेट बिहार को शराब के नशे में करने चला था सराबोर, झारखंड में ही दबोचा गया

मामला जिले के मरौना थाना क्षेत्र के ललमनियां गांव का है. यहां एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 लाख मूल्य के 189 पेटी अवैध शराब के साथ ही इस धंधे से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि अवैध शराब की यह खेप हरियाणा से मरौना प्रखंड के ललमनियां (Liquor smuggling from Haryana to Bihar) लाया गया था. जिसे मधुबनी जिला के लौकही थाना अंतर्गत नरहिया ले जाया जा रहा था. ललमनियां वार्ड नंबर 06 निवासी तेज नारायण साह के घर पर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में एक डाक पार्सल ट्रक से पिकअप में शराब को लादा जा रहा था.

मरौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा से ललमनियां डाक पार्सल के ट्रक से शराब की 189 पेटी को ट्रक के तहखाने में लाया गया था. इस शराब को तेज नारायण साह के आवास पर लाया गया. फिर उसे पिकअप पर लादा जा रहा रहा. इसकी सूचना एसटीएफ की टीम, निर्मली थाना और मरौना थाना को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. जिसमें मौके पर 180 एमएल की 68 पेटी, 375 एमएल की 59 पेटी, 780 एमएल की 62 पेटी शराब बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के क्रम में शराब कारोबारी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान ट्रक चालक बिरजू और पिकअप चालक झुट्की बनगामा निवासी भरत साह के रूप में हुई है. वहीं एक डाक पार्सल गाड़ी और एक पिकअप जब्त किया गया. शराब बरामद की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.

गिरफ्तार भरत साह और बिरजू के मुताबिक शराब को हरियाणा से डाक पार्सल की गाड़ी से लाया गया. दो मुख्य शराब कारोबारी तेज नारायण साह और मिथिलेश राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - अरवल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की जब्त शराब पर चला बुलडोजर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.