सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के भीमनगर इंडो-नेपाल चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak inspection) पहुंचे. जहां उन्होंने एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेट एचके गुप्ता से तस्करी रोकने को लेकर कार्रवाई की जानकारी ली. इसके साथ ही शराब तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) के रोकथाम के लिए मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें : छपरा में शराबबंदी की समीक्षा करने पहुंचे IAS केके पाठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
भीमनगर चेकपोस्ट पर उन्होंने इंडो नेपाल बॉर्डर के नक्शे की भी जानकारी ली कि किस तरह शराब तस्कर नेपाल के रास्ते बिहार में शराब पहुंचा रहे हैं. उन्होंने चेक पोस्ट पर मौजूद कस्टम कार्यालय अधिकारी से भी ट्रकों की जांच को लेकर पूछताछ की. केके पाठक के इस दौरे में उनके साथ कोसी सह पूर्णिया के आयुक्त राहुल कुमार, डीएम महेंन्द्र कुमार और एसपी मनोज कुमार भी मौजूद रहे.
'कोसी नदी में नाव चलाने वाले नाव मालिक एवं नाविकों को भी चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही सीमा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. वहीं एसएसबी को ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा.' :- राहुल कुमार, आयुक्त कोसी सह पूर्णिया प्रमंडल
अपर मुख्य सचिव केके पाठक का ये दौरा शराबबंदी को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. आज उनके द्वारा सुपौल सहरसा और मधेपुरा के डीएम और एसपी के साथ शराबबंदी की पूर्ण सफलता को लेकर बैठक भी आयोजित की गई है. इस बाबत आयुक्त कोसी सह पुर्णिया राहुल कुमार ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि बिहार में जारी शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाना. जिसको लेकर बिहार से सटे नेपाल बार्डर का जायजा लिया जा रहा है ताकि शराब तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें:शराबबंदी की समीक्षा के बाद सरकार का बड़ा फैसला, केके पाठक बने मद्य निषेध विभाग में अपर मुख्य सचिव
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP