सुपौल: जिले में पुलिस ने चोरी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह लॉकडाउन के दौरान बंद स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए लगे कंप्यूटर और टीवी की चोरी करता था. इन चोरों ने अब तक सुपौल सहित अन्य 3 जिलों में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. चोरों का सरगना त्रिवेणीगंज से जदयू की विधायक रह चुकी अमला सरदार का पुत्र राकेश कुमार बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने 7 चोर के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए लड़कियों का भी सहारा लेता था. सड़क किनारे अपने वाहन को खड़ा कर बन्द स्कूलों को टारगेट करता था. इस दौरान वाहनों में एक लड़की भी इनके साथ बैठी रहती थी. ताकि पुलिस और आने वाले मुसाफिरों को शक ना हो.
एसआईटी का किया था गठन
दरअसल जदिया थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को पांडेपट्टी के एक स्कूल में चोरी की घटना को लेकर प्रधानाध्यपक द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद एसपी मनोज कुमार ने एक एसआईटी गठन कर जांच शुरू करने का आदेश दिया. इसी दौरान जब पुलिस ने जांच शुरू की तो एसआईटी टीम को इस बड़े गिरोह की जानकारी मिली.
पुलिस के जाल में फंसा सरगना
पुलिस ने अपना जाल बिछाकर इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि चोरों का सरगना पूर्व विधायक अमला सरदार का बेटा राकेश कुमार बताया जाता है. इस बाबत एसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा लॉकडाउन के दौरान स्कूलों को टारगेट बनाया जाता था. सुपौल पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है.