ETV Bharat / state

सदन में मंत्री की प्रतिष्ठा पर चर्चा होती है, लेकिन खाद की किल्लत से परेशान किसानों की नहीं: पप्पू यादव - सुपौल में पप्पू यादव

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सुपौल में बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये किसानों को खाद नहीं मिलने के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि पांच दिनों तक सदन चला, लेकिन किसी ने किसानों का मुद्दा नहीं उठाया.

सुपौल में पप्पू यादव
सुपौल में पप्पू यादव
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 7:52 PM IST

सुपौल: पांच दिन सदन चला. लेकिन एक दिन भी बिहार के विकास, गरीबी, किसानों को खाद की समस्या, अपराध पर चर्चा नहीं हुई. सदन में मंत्री की प्रतिष्ठा, शराब, हो हंगामा एवं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा. ऐसे में बिहार का भविष्य क्या होगा बड़ा प्रश्न है. यह बातें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ( JAP Leader Pappu Yadav ) ने जिला मुख्यालय स्थित जाप नेता दिलखुश ठाकुर के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- रिंटू सिंह हत्याकांड पर तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- मंत्री लेसी सिंह के भतीजे की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं?

'पांच दिन सदन चलने के बावजूद किसानों का मुद्दा नहीं उठाया गया. खाद की किल्लत से पूरे बिहार की खेती प्रभावित हो रही है. लाखों किसान खाद के लिए सड़क पर हैं. पुलिस किसानों पर लाठियां बरसा रही है. लेकिन इन अन्नदाता किसान के साथ एक भी विपक्ष का नेता नहीं है. जितने खाद की जरूरत बिहार को उसका एक गुणा खाद की आपूर्ति की जाती है. वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है. इसके साथ ही खाद की कालाबाजारी भी हो रही है. खाद को लेकर यह हालत रहे तो किसानों पर बोझ पड़ेगा, किसान मर जाएंगे. सरकार खाद को लेकर गंभीर हो. अन्यथा जाप किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी.' -पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

सुपौल में पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार पर निशाना साधा

सुपौल में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सुपौल अपराध, तस्करी एवं माफिया का केंद्र बन चुका है. पिपरा में चौकीदार की हत्या, प्रतापगंज में पूर्व प्रमुख के भाई की हत्या, सिमराही में दवा व्यवसायी पुत्र की हत्या हुई है. जिसका खुलासा नहीं हो पाया है. जबकि सुपौल से सरकार में दो मंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि नेताओं की गाड़ी में शराब माफिया, बालू माफिया, टेंडर घोटाला माफिया क्यों बैठे रहते हैं? क्या इन माफिया की वजह से ही विधायक एवं सांसद बनते हैं. उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार अपराधी व माफिया के चंगुल में जा चुका है. मुजफ्फरपुर से लेकर अररिया तक नेपाल से शराब, स्मैक, ड्रग्स व मानव तस्करी हो रही है. जो गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि जो काम अधिकारी का है वे लोग उस काम को नहीं कर रहे हैं. सारा कार्य पुलिस के जिम्मे छोड़ दिया गया है.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शराब पीने वाले पकड़े जा रहे हैं. लेकिन शराब बेचने वाले एवं शराब लाने वाले पकड़ के बाहर हैं. उन्होंने कहा कि आज तक फर्जी नर्सिग होम पर कार्रवाई नहीं की गई. जिसका नतीजा है कि आंखफोड़वा कांड घटित हो रही है. इसके लिए समाज को आगे आकर खड़ा रहना होगा. इस मौके पर जाप जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी, दिलखुश ठाकुर सहित जिले भर के दर्जनों जाप कार्यकर्ता उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः उम्मीदों का दामन थामे IGIMS पहुंचे 9 मरीज, सरकार उठाएगी सारा खर्च

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: पांच दिन सदन चला. लेकिन एक दिन भी बिहार के विकास, गरीबी, किसानों को खाद की समस्या, अपराध पर चर्चा नहीं हुई. सदन में मंत्री की प्रतिष्ठा, शराब, हो हंगामा एवं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा. ऐसे में बिहार का भविष्य क्या होगा बड़ा प्रश्न है. यह बातें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ( JAP Leader Pappu Yadav ) ने जिला मुख्यालय स्थित जाप नेता दिलखुश ठाकुर के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- रिंटू सिंह हत्याकांड पर तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- मंत्री लेसी सिंह के भतीजे की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं?

'पांच दिन सदन चलने के बावजूद किसानों का मुद्दा नहीं उठाया गया. खाद की किल्लत से पूरे बिहार की खेती प्रभावित हो रही है. लाखों किसान खाद के लिए सड़क पर हैं. पुलिस किसानों पर लाठियां बरसा रही है. लेकिन इन अन्नदाता किसान के साथ एक भी विपक्ष का नेता नहीं है. जितने खाद की जरूरत बिहार को उसका एक गुणा खाद की आपूर्ति की जाती है. वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है. इसके साथ ही खाद की कालाबाजारी भी हो रही है. खाद को लेकर यह हालत रहे तो किसानों पर बोझ पड़ेगा, किसान मर जाएंगे. सरकार खाद को लेकर गंभीर हो. अन्यथा जाप किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी.' -पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

सुपौल में पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार पर निशाना साधा

सुपौल में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सुपौल अपराध, तस्करी एवं माफिया का केंद्र बन चुका है. पिपरा में चौकीदार की हत्या, प्रतापगंज में पूर्व प्रमुख के भाई की हत्या, सिमराही में दवा व्यवसायी पुत्र की हत्या हुई है. जिसका खुलासा नहीं हो पाया है. जबकि सुपौल से सरकार में दो मंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि नेताओं की गाड़ी में शराब माफिया, बालू माफिया, टेंडर घोटाला माफिया क्यों बैठे रहते हैं? क्या इन माफिया की वजह से ही विधायक एवं सांसद बनते हैं. उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार अपराधी व माफिया के चंगुल में जा चुका है. मुजफ्फरपुर से लेकर अररिया तक नेपाल से शराब, स्मैक, ड्रग्स व मानव तस्करी हो रही है. जो गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि जो काम अधिकारी का है वे लोग उस काम को नहीं कर रहे हैं. सारा कार्य पुलिस के जिम्मे छोड़ दिया गया है.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शराब पीने वाले पकड़े जा रहे हैं. लेकिन शराब बेचने वाले एवं शराब लाने वाले पकड़ के बाहर हैं. उन्होंने कहा कि आज तक फर्जी नर्सिग होम पर कार्रवाई नहीं की गई. जिसका नतीजा है कि आंखफोड़वा कांड घटित हो रही है. इसके लिए समाज को आगे आकर खड़ा रहना होगा. इस मौके पर जाप जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी, दिलखुश ठाकुर सहित जिले भर के दर्जनों जाप कार्यकर्ता उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः उम्मीदों का दामन थामे IGIMS पहुंचे 9 मरीज, सरकार उठाएगी सारा खर्च

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.