सुपौल: जिले में अब भारत-नेपाल खुली सीमा का लाभ तस्करों और अपराधियों को नहीं मिल पाएगा. कोसी नदी में भी एसएसबी जवान मोटरबोट से सरहद की हर गतिविधियों की निगरानी करेंगे. इसको लेकर एसएसबी के द्वारा भारत-नेपाल खुली सीमा पर नरपतपट्टी के पास एसएसबी पटना के आईजी संजय कुमार ने बॉर्डर आउट पोस्ट का उद्धाटन किया.
बॉर्डर आउट पोस्ट से एसएसबी के जवानों की लगातार गश्त होगी. इससे शराब की तस्करी सहित भारत नेपाल की खुली सीमा की निगरानी रखी जायेगी. दरअसल, कोसी नदी के रास्ते रात में अंधेरे का फायदा उठा कर तस्कर लगातार शराब की तस्करी को अंजाम देते रहे हैं.
![Supaul news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4011322_supaul1.jpg)
जवानों को उपलब्ध कराए गए 5 मोटरबोट
कोसी नदी के रास्ते तस्करी, संदिग्ध लोगों और आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाने के उदेश्य से नरपतपट्टी बॉर्डर आउट पोस्ट के जवानों को 5 मोटरबोट भी उपलब्ध कराए गए हैं. इस बाबत एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने शराबबंदी कर जिस तरह की सार्थक पहल की है उसे एसएसबी अमलीजामा पहनाने में पूरी मदद करेगा.