सुपौल: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू होने की वजह से अब नशीली दवा का कारोबार फलने फूलने लगा है. जिसके शिकार इलाके के युवा वर्ग हो रहे हैं. इसी को लेकर सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन ने इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाके के भीमनगर वार्ड-12 में छापेमारी कर नशीली (Consignment Of Drugs Recovered In Supaul) दवा की बड़ी खेप बरामद की है.
ये भी पढ़ें- गोपलगंज में एम्बुलेंस हो रही थी शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि, भीमनगर वार्ड-12 के महेंद्र रोहिता के घर नशीली दवा और गांजा की बड़ी खेप है और वो काफी समय से इसकी तस्करी में लगा हुआ है. जिसके बाद एसएसबी ने वीरपुर एसडीपीओ से जानकारी साझा किया और संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
बता दें कि, तस्कर महेंद्र रोहिता के घर से 2830 नशीली टेबलेट, 4 किलो 100 ग्राम गांजा, 5 लाख 08 हजार नकद और 02 मैगजीन, 02 जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल बरामद किया. वहीं, एक शराब की बोतल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्कर महेंद्र रोहिता से थाने में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सुपौल में 30 लाख रुपये की शराब जब्त, चालक समेत दो गिरफ्तार
वहीं, 15 दिन पहले भी इंडो-नेपाल बॉर्डर से 3 युवक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, ड्रग्स की मात्रा काफी कम थी. लेकिन अब बॉर्डर इलाके में ड्रग्स की तस्करी से इनकार नहीं किया जा सकता. तस्कर लगातार इंडो नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP